UP: मोटर बाईंडिंग की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

गुरसराय मेन रोड नई बस्ती रात में लगी दुकान में आग पर लगी मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड ने पाया काबू। आग की लपटों के चलते दुकान सहित मकान हुआ क्षतिग्रस्त। लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक।
नगर के मड़ोरी नाका के पास नई बस्ती में स्थित छिकोड़ी सोनी की मोटर बाईंडिंग एवं बिजली के यंत्रों के सुधारने की दुकान है। रात्रि वह वह नित्य प्रति दिन की भांति अपनी दुकान शाम को लगभग 8 बजे बंद करके अपने घर चले गए। जब रात्रि लगभग 12 बजे के आस पास पडोस के लोगों ने देखा कि इनकी दुकान से धुआं निकल रहा और अंदर आवाज आ रही है। दुकान के अंदर आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। पड़ोसियों ने ने उन्हें इसकी सूचना दी। उन्होंने आकर जब देखा तो आग प्रचंड स्थिति में थी।
आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी और जेसीबी से दीवार तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन दुकान में लगी प्रचंड आग ने दुकान रखे सभी सामान व कागजात जलकर खाक हो गये और दुकान सहित दो मंजिला मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। दुकान मालिक छिकोड़ी सोनी ने बताया कि दुकान में लगभग 15 से 20 लाख रूपये का नुकसान हो गया है। दुकान में लगी आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका आखिरकार इतनी भीषण आग दुकान में कैसे लगी।
रिपोर्ट: अनिल कुमार शर्मा
ये भी पढ़ें:UP: चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा मिला बृद्ध का शव, परिवार में मचा कोहराम