Advertisement

Sambhal: तेंदुए ने CO पर हमला कर किया घायल, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Share
Advertisement

Sambhal: संभल (Sambhal) के गांव में एक घर में तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया. तेंदुए से बचने को परिवार के घर में दुबक गए. सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू के दौरान तेंदुए के हमले में सीओ चोटिल हुो गये. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर कब्जे में लिया. फिलहाल गांव में डर का माहौल है।

Advertisement

Sambhal: घर में दुबककर परिवार की महिलाओं ने बचाई जान

हयात नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर धतरा निवासी राम कुमार के घर में गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे एक तेंदुआ घुस आया. उस समय परिवार के लोग घर के कामकाज निपटा रहे थे. परिवार के लोगों की नज़र जैसे ही बरामदे में चारपाई के नीचे बैठे तेंदुए पर पड़ी तो घबराकर कुछ लोग बाहर की ओर दौड़े. जबकि परिवार की महिलाएं कमरे के भीतर कैद हो गई.

रामकुमार के घर में तेंदुए की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. हाथों में लाठियां लेकर लोग घर की छत पर पहुंच गए. इसी बीच सूचना मिलते ही हयात नगर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. बताते हैं कि 11:00 बजे तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी. जिसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी 11:00 बजे के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

तेंदुए ने CO पर हमला बोलकर किया घायल

वहीं संभल सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी भी दलबल के साथ गांव पहुंच गए. इस दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू चलाया. इस दौरान तेंदुए को पकड़ने के दौरान तेंदुए ने सीओ अनुज कुमार चौधरी पर अटैक कर दिया. जिससे उनका पैर लहूलुहान हो गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा गया तेंदुए का लाइव रेस्क्यू कैमरे में क़ैद हुआ है.

इस दौरान वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई. तेंदुए को पकड़ने गई टीम के पास बेहोशी का इंजेक्शन नहीं था. जिस वजह से चारपाई को उल्टा कर पुलिस की भारी भरकम टीम ने उसे दबाकर कब्जे में किया काफी देर बाद बेहोशी का इंजेक्शन मंगा कर तेंदुए को लगाया गया. तब कहीं जाकर वह बेहोश हुआ और वन विभाग की टीम ने उसे कब्जे में ले लिया इस दौरान लोगों में डर का माहौल साफ देखा गया.

Sambhal: पुलिस क्षेत्राधिकारी ने क्या कहा?

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि तेंदुआ के हमले में घायल हुए हैं उनके पैर में तेंदुए ने अपने दांतों से काटा है जिससे उन्हें काफी चोट आई है फिलहाल रेस्क्यू कर तेंदुए को पकड़ लिया गया है वन विभाग के पास बेहोश करने वाला इंजेक्शन नहीं था काफी देर बाद इंजेक्शन मंगा कर उसे बेहोश किया गया वहीं परिवार की महिला रेखा ने बताया कि उसने पहली बार अपनी आंखों के सामने तेंदुआ को देखा था तेंदुआ को देखने के बाद मौत सामने नजर आ रही थी तेंदुए से बचने के लिए वह कमरे में दुबक गई थी और भगवान से प्रार्थना कर रही थी तेंदुआ को पकड़ने के बाद उसकी जान में जान आई है लेकिन अभी भी डर बना हुआ है फिलहाल गांव के लोग डरे सहमे नजर आ रहे हैं।

(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Sonbhadra: पहाड़ी के पीछे मिला कंकाल, मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *