Advertisement

Road Accident Lucknow: तेज रफ्तार एसयूवी ने एएसपी मां के इकलौते बच्चे रौंदा, मौत

Share
Advertisement

Road Accident Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सड़क हादसे की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल, एक तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत हो गई। बता दें कि मासूम स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) में तैनात एडिशनल एसपी का इकलौता बेटा था। मंगलवार(21 नवंबर) को मां के सामने ही स्केटिक करते वक्त गाड़ी ने मासूम को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

Advertisement

क्या है पूरा मामला

लखनऊ के रहने वाले 9 साल के मासूम नामिश को स्केटिंग का शौक था। वह हर रोज अपनी मां के साथ जनेश्वर मिश्र पार्क में स्केटिंग करने जाता था। मंगलवार(21 मवंबर) को भी बच्चा अपनी मां के सामने ही पार्क के बाहर रोड़ साइड में स्केटिंग कर रहा था। उसके कोच गौरव बच्चों को अभ्यास करा रहे थे। कोच नामिश और एक और बच्चे को लेकर जी-20 मार्ग पर निकले थे। तभी दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एसयूवी ने नामिश को टक्कर मार दी। बताया जा रहा की एसयूवी 700 सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य का बेटा चला रहा था। टक्कर लगने के बाद नामिश खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ा।

अस्पताल पहुंचने से पहले मर चुका था नामिश

उसकी मां गाजीपुर थानाक्षेत्र के संजय गांधीपुरम निवासी श्वेता श्रीवास्तव ने जब यह देखा, तो वह भागते हुए बच्चे के पासा आई। खून से लथपथ नामिश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। 

सदमे में है मां, पिता की भा हालत खराब

श्वेता के पति अभिनय गुरुग्राम में कार्यरत हैं। बेटे की मौत की सूचना पाते ही वह बिलखते हुए दोपहर में यहां पहुंचे। इकलौता बेटा खोने के गम में श्वेता व अभिनय पूरी तरह से टूट गए हैं। मानों गम का पहाड़ उन पर टूट गया हो। ये सदमा बर्दाश्त करना आसान नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्वेता पूरी तरह से सदमे में हैं। वह ठीक से बात तक नहीं कर पा रही हैं। अजीब तरह से बोल रही हैं। लोगों को पहचान तक नहीं पा रही हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेटे की मौत ने उन्हें किस तरह से झकझोर दिया है।

आरोपी हो गए गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज का उपयोग करते हुए, पुलिस ने कार के चालक, पूर्व सपा जिला पंचायत सदस्य के बेटे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया और 10 घंटे के भीतर एसयूवी बरामद कर ली। प्रतिवादी बुधवार को अदालत में पेश होगा। गाजीपुर थाना क्षेत्र के संजय गांधीपुरम की रहने वाली शुता श्रीवास्तव एसआईटी में एएसपी हैं।

स्टंटमैनों पर की थी कड़ी कार्रवाई

श्वेता लंबे समय तक एसीपी गोमतीनगर के पद पर रहीं। इसी दायरे में गोमतीनगर विस्तार भी आता है। इसी इलाके में एक हादसा भी हुआ। गोमतीनगर में रहने के दौरान श्वेता ने मरीन ड्राइव और अन्य स्थानों पर स्टंटमैनों को निशाना बनाकर कड़ी कार्रवाई की। उसने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन इनमें से दो रईस अपनी विनाशकारी गति के कारण उसके ही बेटे की जान ले लेंगे।

ये भी पढ़ें: Mulayum Singh Yadav Birthday: सैफई में स्मारक का शिलान्यास करेंगे पूर्व CM अखिलेश यादव

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *