Advertisement

UP News: पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने बनाई अलग पार्टी, बुंदेलखण्ड को अलग राज्य बनाने की मांग

Sulkhan Singh

Sulkhan Singh

Share
Advertisement

UP News: यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह (Sulkhan Singh) बुंदेलखण्ड को अलग राज्य बनाने की मांग कर रहे है। इस उद्देश्य से, उन्होंने आधिकारिक तौर पर बुन्देलखण्ड डेमोक्रेटिक पार्टी (Bundelkhand Democratic Party) की स्थापना की है। इनके निर्माण के बाद जब वे पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने इस क्षेत्र की समस्याओं को स्पष्ट रूप से उठाया। यह भी कहा गया कि इस मांग को बुन्देलखण्ड राज्य के 15 जिलों तक विस्तारित किया जायेगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों से पार्टी के उम्मीदवार आगामी लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे।

Advertisement

UP News:

पूर्व डीजीपी ने बांदा बस स्टैंड के पास एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बुन्देलखण्ड(Bundelkhand) में अब भी रोजगार के अवसर नहीं हैं। समय पर सिंचाई के अभाव में अन्नादाता की फसलें मर जाती हैं। मऊ और मरका ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ, लेकिन सरकार बदलने के बाद ये महत्वपूर्ण परियोजनाएं भी बंद हो गईं।

उन्होंने कहा कि वे इस क्षेत्र के विकास में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। इसके लिए उन्होंने बुन्देलखंड डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना की है। बुन्देलखण्ड में यूपी के बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों को शामिल करने की कोशिश होगी। मध्य प्रदेश के दमोह, पन्ना, छतरपुर, दतिया, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी और अशोकनगर को शामिल करने की मांग जोर पकड़ रही है।

उन्होंने कहा कि मांग को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए इन जिलों में आगामी समय में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे। 
उनकी पार्टी की प्राथमिकता रहेगी कि हर हाल में अलग राज्य का निर्माण कराया जाए। जरूरत पड़ने पर वह आंदोलन भी करेंगे। क्योंकि बिना राज्य के क्षेत्र का विकास संभव नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वह लगातार जनसंपर्क कर सकारात्मक मानसिकता वाले लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Road Accident Lucknow: तेज रफ्तार एसयूवी ने एएसपी मां के इकलौते बच्चे रौंदा, मौत

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *