Advertisement

लड़कियों के साथ कोचिंग पढ़ाने से किया मना, दबंगों ने लाठी-डंडों से की पिटाई, Video viral

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक निजी स्कूल के शिक्षक को दबंग लड़कों ने बीच सड़क लाठी-डंडों से पीट दिया। शिक्षक को सिर्फ इसलिए मारा गया क्योंकि उसने दबंगों को लड़कियों के साथ कोचिंग पढ़ाने के लिए मना कर दिया था। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन से चार लड़के शिक्षक को पीटते हुए दिख रहे हैं।

Advertisement

यह है पूरी घटना

वीडियो के मुताबिक, दबंगों ने 8 सेकेंड में 8 बार से ज्यादा शिक्षक पर डंडे से प्रहार किया। वहीं एक युवक ने लगातार 4 थप्पड़ शिक्षक को जड़ दिए। मामले के बाद शिक्षक ने दबंगों के खिलाफ तहरीर दी है। स्कूटी रोक बीच सड़क की गई पिटाई पूरा मामला जिले के मंडी सेतु भरथना का है। यहां निजी स्कूल में बतौर शिक्षक तैनात प्रवीण गुप्ता पुत्र नरेश चंद्र गुप्ता कोचिंग भी चलाते हैं। उनकी कोचिंग में क्लास- 6 से 10 वीं तक के छात्र-छात्राएं आते हैं। अलग-अलग बैच में कोचिंग संचालित की जाती है।

गुरुवार की शाम प्रवीण कोचिंग से वापस अपने घर स्कूटी से लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दबंगों ने उन्हें रोक लिया और पीटने लगे। वहीं मोहल्ले के लोगों ने उन्हें रोकने का भरसक प्रयास किया। लेकिन लड़कों ने प्रवीण को पकड़ लिया। पहले उसे एक जगह बैठाया। फिर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। वहीं मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो-

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस मारपीट के बाद शिक्षक प्रवीण ने थाने में तहरीर दी है। प्रवीण ने तहरीर में बताया, ”मैं कोचिंग से घर जा रहा था। इसी दौरान मोहल्ला महावीर नगर में अमोल की दुकान के सामने अमित कुमार एवं सुमित कुमार और उनके पिता प्रभात कुमार यादव निवासी महावीर नगर भरथना ने अपने तीन-चार साथियों के साथ रास्ते में खड़े थे। उन्होंने पहले मुझे रोका और फिर मेरी स्कूटी गिरा दी। मैं संभलकर जैसे ही खड़ा हुआ, इन लोगों ने मुझे घसीटते हुए ईंट के ठीहे पर बैठा दिया।

पूरे मामले पर इटावा एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्राइवेट कोचिंग सेंटर के शिक्षक प्रवीण के साथ घटना हुई है। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दो की गिरफ्तारी हुई है। अन्य की तलाश जारी है। वहीं भरथना कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया है कि दबंग आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा 147, 323, 352 और 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें: महिलाओं के साथ अमानवीयता पर बोलीं सांसद मेनका गांधी, कहा- मणिपुर की घटना है बेहद दुखद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *