Advertisement

Ramlala Pran Prathishtah: कारसेवकों पर गोली चलाने वाले मामले पर अपर्णा यादव का पहला बयान,कहा- ‘जो घटना हुई वो…’

Ramlala Pran Prathishtah: Mulayam's daughter-in-law Aparna Yadav's first statement on the issue of firing on kar sevaks, said- 'The incident that happened…'

Ramlala Pran Prathishtah: Mulayam's daughter-in-law Aparna Yadav's first statement on the issue of firing on kar sevaks, said- 'The incident that happened…'

Share
Advertisement

Ramlala Pran Prathishtah: सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या मेें प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह होगा। जिसके बाद से रामलला नए मंदिर में विराजमान होंगे। लेकिन इन सबके बीच कारसेवकों पर गोली चलाने वाली घटना पर बयानबाजी भी जारी है। बता दें, कि पहले समाजवादी पार्टी ने गोली चलवाने का समर्थन किया था। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने उन्हें राम विरोधी बता डाला। और अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव का बयान आया है।

Advertisement

कारसेवकों पर चली गोली पर अपर्णा यादव का बयान

वहीं सपा पर कारसेवकों पर गोली चलाने के लगे आरोपों पर अपर्णा यादव ने क0हा, ‘मैं इस बारे में इसलिए नहीं बोलना चाहती हूं क्योंकि राम मेरे इष्ठ देव हैं। जो भी घटना उस समय हुई वो हो चुकी है। और आज हमारे यहां राम मंदिर बन गया है। खासकर प्रधानमंत्री के विशेष संदर्भ में बना है। साथ ही सभी लोग अपने घर में एक दीप जलाएं या पूरे घर में दीप जलाएं। और अपने घरों को सजाएं और उत्सव मानाएं। आज शीतलहर भी है लेकिन रामलहर भी है.’

पीएम मोदी हमारे मार्गदर्शक

हालांकि नेताजी की बहू ने कहा, ‘हर भारतीय के लिए और हर सनातनी के लिए राम लहर है। प्रधानमंत्री जी हमारे और बीजेपी के लीडर भी हैं। हमारे सबके मार्गदर्शक भी हैं। जो प्रधानमंत्री जी कहते हैं उसपर हम सभी को अमल करना चाहिए.’

वहीं इससे पहले कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं बुलाने की मांग की थी। बता दें, कि उन्होंने कहा था कि राम भक्तों पर गोली चलाने और हत्या करने वालों को निमंत्रण नहीं देना चाहिए। हालांकि ट्रस्ट के ओर से सपा प्रमुख को निमंत्रण भेजा गया है। और अखिलेश यादव ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर जाने का एलान किया है।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/sports/sania-mirza-shoaib-malik-divorce-and-sania-mirza-family-reaction-on-her-divorce-in-hindi/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें