Advertisement

CM योगी से मिले ओम प्रकाश राजभर, क्या BJP के साथ फिर मिलाएंगे हाथ?

Share
Advertisement

UP Politics: सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर देर रात को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया है। और यह मुलाकात कुछ ऐसे समय में हो रही है कि जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार यूपी से चुनाव लड़ने का विचार कर रहे है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राजभर फिर से बीजेपी से हाथ मिला पाएंगे।

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश की सियासत में अभी से 2024 में होने वाले चुनाव की बिसात बिछाई जाने लगी है। सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर सपा से नाता तोड़कर अलग हो चुके है और आज कल इनकी नजदीकियां बीजेपी के साथ बढ़ने लगी है। क्योंकि मंगलवार की देर रात राजभर अपने बेटे के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिले। राजभर ने एक तरफ अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो दूसरी तरफ योगी से मुलाकात कर रहे है अब बात ऐसी है कि क्या राजभर फिर से बीजेपी से हाथ मिलाना चाहते है।

मिशन 2024 पर मंथन

बता दें कि सूत्रों से पता चला हैं आगामी लोकसभा के चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच बात हुई है कि बीजेपी ने 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 में से 80 सीट जितने का टारगेट रखा है, वही बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हुए है और यूपी की सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा में है। अब बात आती है नीतीश की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए ओपी राजभर और सीएम योगी की मुलाकात को बहुत खास बताया जा रहा है।

अब ओमप्रकाश राजभर ने राजभर जाति के लिए शेड्यूल ट्राइब का स्टेटस मांगा है. ओमप्रकाश राजभर के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात के बाद राजभर जातियों को जनजातीय समुदाय में शामिल करने का प्रपोजल बनाकर केंन्द्र को भेजने का भरोसा दिया है। इसके अलावा ये भी बता दें कि ओमप्रकाश राजभर ने 50 साल से सरकारी जमीनों पर बसे हुए गरीबों न हटाने की मांग की है उन्होंने ये भी कहा है कि जिले के अधिकारी अब ऐसे सरकारी जमीनों पर नोटिस दे रहे है। जिस पर भूमिहीन गरीब पीछड़े समुदाय के लोग दशकों से रह रहें है और उन्हें उजाड़ा न जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *