Advertisement

विधानसभा में अखिलेश यादव को याद आए आजम खान, कहा- ‘उन्हें बहुत मिल चुकी सजा…..’

Share
Advertisement

यूपी के विधानसभा मॉनसून सत्र के आज तीसरे दिन विधानभवन में जमकर बवाल हुआ। सदन के शुरूआत होने से पहले ही सपा ने विधानभवन में खूब हगांमा मचाया। प्रश्नकाल शुरू होने से पहले ही सपा की नेता माता प्रसाद पांडेय ने आजम खान का मुद्दा उठाकर कहा कि आजम खान का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके बाद अखिलेश ने भी कहा कि भाजपा आजम का उत्पीड़न कर रही है। अखिलेश ने कहा कि उन्हें उत्पीड़ित न किए जाए क्योंकि उनको जितनी सजा मिलनी थी मिल चुकी है। उन पर अब जो भी आरोप लगाए जा रहें हैं वो सब फर्जी हैं।

Advertisement

सुरेश खन्ना ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहीं ये बातें

अखिलेश ने जब आजम खान का जिक्र करते हुए भाजपा पर निशाना साधा तो इसके पलटवार में भाजपा के मंत्री ने सुरेश खन्ना जवाब देते हुए कहते हैं कि उन पर लगे कोई भी आरोप फर्जी नहीं हैं। कानून से ऊपर कोई नहीं है। बदले की भावना से काम करने का आरोप ग़लत है। हम खण्डन करते हैं। जिसने गवाही दी है वह उसी जाति का है, मुक़दमा लिखाया गया उसी जाति का है।

सुरेश खन्ना ने कहा कि गवाह को गवाही देने जिस दिन जाना था, तो सुबह लोगों ने पहुंच कर धमकाया गया, इस मामले में कोतवाली में मुकदमा लिखा गया है। विवेचना चल रही है। पीड़ित ने मुकदमा लिखाया। क़ानून से ऊपर कोई नहीं, क़ानून सब के लिए बराबर है। मशीन मामले में दो लोग पकड़े गए थे, उन्होंने जानकारी दी सब के सामने दिन में वीडियोग्राफी करा कर निकाला गया। मुक़दमा लिखाया गया।  इस पर अखिलेश यादव बीच में बोले कि 5 साल से मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी सरकार की देखरेख में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *