Advertisement

बिहार के सासाराम के पास मालगाड़ी हुई डिरेल, हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रेल रूट प्रभावित

Share
Advertisement

Chandauli: बिहार के सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सासाराम स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल ये बताया जा रहा है कि करीब 20 डब्बे पटरी से उतरने से यातायात ठप पड़ गया है। यह हादसा दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के कुम्हऊ स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। हादसे के चलते कई गया-हावड़ा रूट की ट्रेनें प्रभावित हो गईं है। जिसकी वजह से अप एंड डाउन दोनों रूट प्रभावित हुआ है।

Advertisement

हालांकि रेलकर्मी राहत और बचाव कार्य में तेजी से जुटे हुए हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हादसे की कई तस्वीरे भी सामने आई हैं जिसमें देखा जा सकता है कि डिब्बे के पार्ट्स-पुर्जे इधर-उधर बिखर गए हैं। फिलहाल डीडीयू रेल मंडल से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। इसके साथ ही अधिकारियों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। बता दें दिल्ली-हवड़ा रूट सबसे व्यस्ततम रूट में से एक है। अब अधिकारी जल्द से जल्द ट्रैक को खाली करवाकर ट्रेनों का संचालन सुचारू करवाने के प्रयास में जुटे हैं।

रेल मंत्रालय ने किया ट्वीट

रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डीडीयू मंडल के डीडीयू -गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर आज 21 सितंबर को 06.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन के अवपथन के कारण अप,डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित है। मंडल/मुख्यालय से अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर शीघ्र ही पहुंच रही है। रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *