Advertisement

Mainpuri: भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा सीसी मार्ग एवं नाली निर्माण, घटिया सामग्री का किया जा रहा है इस्तेमाल

Share
Advertisement

एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा करती है तो वही जनपद मैनपुरी में नगर पालिका के द्वारा विकास कार्यों में खुलेआम बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है। जहां सीसी मार्ग व नाली निर्माण में मनको की अनदेखी व घटिया सामग्री से कार्य कराया जा रहा है।

Advertisement

आपको बता दे विकास भवन से मात्र 200 मीटर दूर मौसम बाग के गत्ता फैक्ट्री के समीप 700 मीटर के लगभग दोनों तरफ सीसी मार्ग बनाने के बाद नाली का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें मानकों की जमकर दाजिया उड़ाई जा रही है। नाली निर्माण में ना तो अच्छी ईट लगाई जा रही है। ना ही अच्छे सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। यहां तक नाली के धरातल पर नहीं गिट्टी की कुटाई की गई है। और ना ही पत्थर डालकर नाली निर्माण किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक नगर पालिका द्वारा सीसी मार्ग नाली निर्माण फिरोजाबाद के एक सत्ता धारी ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। जिसके चलते जिला प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जब संबंध में राज मिस्त्री से पूछताछ की तो वह किस तरह से पोल खोलता हुआ नजर आया। अब सोचने वाली बात यह है। कि विकास भवन से चंद कदमों की दूरी पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा नाली निर्माण में कहीं नगर पालिका का हाथ तो नहीं। क्या मांगों के अनुरूप बन रहे। नाली जीसीसी मार्ग की नियत काम नहीं होगा।

ये भी पढ़ें; मस्क का रोबोट डांस और स्क्वाट करते दिखा, टेस्ला ने अपने रोबोट ‘ऑप्टिमस जेन 2’ को किया अनवील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *