
PUBG Murder: कभी-कभी आदतें पवित्र रिश्तों पर भी भारी पड़ जाती है, जिससे दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता भी कलंकित हो जाता है. जिसकी बानगी एक बार फिर से देखने को मिली. यूपी की राजधानी लखनऊ Lucknow Murder में नाबालिग लड़के ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि मां ने PUBG गेम खेलने से मना कर दिया.
यमुनापुरम कॉलोनी का मामला
बता दे कि, यमुनापुरम कॉलोनी Yamunapuram Colony से मंगलवार की रात पुलिस कंट्रोल रूम Police Control Room में एक फोन आया और बताया गया कि पड़ोस के घर से फनफनाती तेज बदबू आ रही है और कुछ गड़बड़ी की आशंका लग रही है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है. तो घर में एक नाबालिग भाई-बहन मिलते हैं, लेकिन जब अंदर के बेडरूम का दरवाजा खोला जाता है तो सब सन्न रह जाते हैं.
PUBG की लत ने बनाया हत्यारा
बेडरूम के अंदर एक महिला की लाश पड़ी थी. लाश इन दोनों बच्चों की मां की थी, मामला हत्या का था लेकिन इस हत्या के पीछे की कहानी ऐसी है जो देश के हर माता पिता के होश उड़ा देगी. मोबाइल गेमिंग की लत ने एक बेटे को अपनी मां का हत्यारा बना दिया. कातिल बेटा दो दिन तक मां की लाश के साथ घर में रहा.
पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
जानकारी के लिए बता दे कि, मां अपने बेटे को पबजी खेलने से इंकार करती थी. जिससे नाराज होकर बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी बेटे ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया है और कहा कि मां उसे PUBG खेलने से रोकती थी. जिसके बाद उसने यह कदम उठाया.