Advertisement

Lok Sabha Elections: सपा ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची, बदायूं सीट पर बदला उम्मीदवार

Lok Sabha Elections: samawadi party released third list of candidates
Share
Advertisement

Lok Sabha Elections: कुछ समय में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आज तीसरी सूची जारी कर दी है। सपा ने इस सूची में 5 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इसके साथ ही सपा ने 4 चुनाव प्रभारी भी घोषित किए हैं। पार्टी ने बदायूं, कैराना और बरेली जैसी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

Advertisement

Lok Sabha Elections: किस पर जताया सपा ने भरोसा

समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी सूची में कुल 5 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें कैराना, बंदायू, बरेली, हमीरपुर और वाराणसी सीट पर उम्मीद्वारों के नाम का ऐलान किया है। सपा ने बदायूं सीट पर अपना प्रत्याशी बदला है। इस बार पार्टी ने शिवपाल यादव को टिकट दिया है। पार्टी ने पहली लिस्ट में इस सीट से धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा था। लेकिन अब उन्हें चुनाव प्रभारी बना दिया गया है।

इनके अलावा अपनी तीसरी लिस्ट में पार्टी ने कैराना से इकरा हसन, बरेली सीट से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेन्द्र सिंह पटेल पर भरोसा जताया है। अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की अब तक तीन लिस्ट जारी की है, जिसमें 80 लोकसभा सीटों में 32 पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।

कल ही जारी की थी दूसरी सूची

बता दें कि सपा ने 19 फरवरी को ही दूसरी सूची जारी की थी। इसमें सपा ने 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। बता दें कि इन नामों में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला नाम अफजाल अंसारी था।

सपा ने दूसरी सूची में मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी , प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, गाज़ीपुर से अफजाल अंसारी, चंदौली से वीरेन्द्र सिंह को टिकट दिया है।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi का विवादित बयान, बोले- शराब पीकर नशे में नाच रहा यूपी का भविष्य

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें