Advertisement

Kanpur: इन नियमों से लगाये पटाखे की दुकान, जानिए कहां होगा आवेदन

Share
Advertisement

Kanpur: दीपावली के अवसर पर शहर में कई जगह पटाखे की दुकाने लगती हैं। बाजार में पटाखे की दुकान लगाने वालों को जिला प्रशासन से लाइसेंस मिलता है। इस बार भी कानपुर शहर में पटाखे की दुकान लगाने वाले लोगों को मिल गया। उनके लिए लाइसेंस के लिए जिला प्रशासन ने आवेदन मांगनी हैं। अगर आप भी दीपावली पर पटाखे की दुकान लगाना चाहते हैं तो अब आप जिला प्रशासन से आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

नोडल अधिकारी से संपर्क कर करायें आवेदन

दीपावली के अवसर पर हर जगह पटाखों की दुकान लगाने से पहले कई प्रकार की सावधानियां बरती जाती हैं। इस बार आवेदन संयुक्त पुलिस आयुक्त लाइसेंसिंग के यहां करना है इसके लिए, कमिश्नरेट के सभी जॉन और अधिकारियों ने पटाखा व्यापारियों की एक बैठक बुलाई है। जिसमें बहुत कुछ निर्धारित है। जो लोग भी पटाखे की दुकान लगाना चाहते हैं, वे अभी से आवेदन करने के लिए नोडल अधिकारी से संपर्क करें और तब वो अपना आवेदन कर सकते हैं। प्रशासन द्वारा आवेदन स्क्रीनिंग करने के बाद लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

दुकानों की सुरक्षा का रखा जायेगा विशेष ख्याल

नीलाब्जा चौधरी, संयुक्त पुलिस आयुक्त, ने बताया कि व्यापारियों के साथ पटाखा बाजार पर चर्चा की गई है। जो लोग पटाखा बाजार में अपनी दुकान लगाना चाहते हैं उनके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही पटाखा बाजार भी ऐसे स्थान पर लगाया जाएगा, जहां कोई भीड़ नहीं है और खुला है इसके साथ ही दुकानों पर रेत, पानी की बाल्टी और अग्निशमन यंत्र भी होना चाहिए। इतना ही नहीं, अधिकांश लोगों को लाइसेंस बनवाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस उद्देश्य से एक WhatsApp ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप में लाइसेंस से जुड़े सभी प्रश्नों पर चर्चा होगी। लोगों की सुरक्षा के लिए इन सभी नियमों का पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें- Bihar: नेपाल के सटे इलाके गोपालगंज, सीवान और कुछ जिले में महसूस हुए भूकम्प के झटके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें