Advertisement

Hot Meal Plan: अयोध्या दौरे पर CM योगी, गरम भोजना योजना का करेंगे शुभारंभ

Cm Yogi Adityanath

Cm Yogi Adityanath

Share
Advertisement

Hot Meal Plan: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बच्चों क लिए ‘गरम भोजन योजना’(Hot meal plan) को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या से इस योजना की शुरूआत करने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत यूपी के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 3 से 6 साल की उम्र तक के बच्चों को गरम भोजन परोसा जाएगा।

Advertisement

सपा सरकार में बंद थी यह योजना

बता दें कि इस योजना का शुभारंभ बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य 3 से 6 साल तक के मासूम बच्चों को गरम भोजन देना था। ताकि बच्चों में पोषण की कोई कमी न हो और उनका विकास अच्छे से हो सके। हालांकि, 2016 में तत्कालीन सपा सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था।

सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शुरू होगी योजना

जिसके बाद योगी सरकार ने इसे दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। अब विभाग की सचिव अनामिका सिंह द्वारा सभी डीएम को अपने-अपने जिलों में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में योजना को शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।

अयोध्या दौरे पर सीएम, इन-इन जगहों पर होगा जाना

प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर हैं। इस दौरान वह करीब तीन घंटे तक अयोध्या में रहेंगे। सुबह 10:20 बजे वह अयोध्या थाने पहुंचेंगे। सुबह 10:25 बजे कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में गर्म भोजन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 11:20 बजे एकीकृत विद्यालय से पुलिस लाइन के हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

यहां से 11:40 बजे राम कथा पार्क स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद 11:45 बजे हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे। 12:00 बजे वे रामलला के प्रांगण में पहुंचेंगे। फिर निर्माणाधीन राम मंदिर का दौरा करेंगे। दोपहर 12:20 बजे वरिष्ठ श्रद्धालु मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे बड़ा भक्तमाल से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें: Dev Deepavali: गाय के गोबर से बने दीये बिखेरेंगे रोशनी, 11 लाख दीये जलाने की तैयारी

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *