Advertisement

Alert: यूपी में पांच दिनों तक भारी बारिश होने के आसार, मौसम केंद्र लखनऊ ने जारी की रिपोर्ट

Share
Advertisement

राज्य के लगभग सारे हिस्सों में आज से पांच दिनों तक जोरदार बारिश होने के आसार है। जिसके कारण हाई-अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यूपी में अगले पांच दिनों तक अनेक हिस्सों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।

Advertisement

बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश की वजह से हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण कितनों के आशियाने उजड़ गए। मौसम केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक 15 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कई स्थानों पर बहुत बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों में अनेक जगहों पर वर्षा हुई। इस दौरान सहारनपुर जिले के बेहट में सबसे ज्यादा 21 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा सहारनपुर में 12 सेंटीमीटर, सहारनपुर जिले के ही नकुड़ क्षेत्र में 11, मुजफ्फरनगर के जानसठ में नौ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के ही रामपुर मनिहारान और बाराबंकी के एल्गिन ब्रिज में सात-सात, बरेली, बागपत के बड़ौत और अलीगढ़ के अतरौली में पांच-पांच सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों में ज्यादातर जगहों पर वर्षा होने की संभावना है। इस बीच, गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने अधिकारियों के साथ बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने के पूर्व ही जरूरी बंदोबस्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जहां से भी पी ए सी एवं एस डी आर एफ की मांग हो रही हो वहां उन्हें तत्काल भेजा जाए।

प्रमुख सचिव ने कहा कि बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में संबंधित जिलाधिकारी निरन्तर निरीक्षण करें ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो। बैठक में निर्देश दिये गये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से बच्चों महिलाओं और बुजुर्ग व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर निकालें और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाय। 

ये भी पढ़े: AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर लगाए जासूसी के आरोप, दिखाया CCTV फुटेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *