हापुड़: व्यक्ति के हाथ पैर बांधकर दिया हत्या की घटना को अंजाम, पढ़ें पूरा मामला

हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक व्यक्ति की हाथ पैर बांधकर निर्मम हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है, जिसमें अभी तक हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के दो भाइयों को हिरासत में लिया है व पूछताछ जारी है।
बता दें कि मामला हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी के गली नंबर 10 का है जहां पर एक मुकेश नामक व्यक्ति का घर में हाथ पैर बांधे हुए मृतक अवस्था में शव मिला है। बता दें की मृतक मुकेश की पत्नी अपने मायके गई हुई थी, दो दिन बाद जैसे ही मृतक मुकेश का परिवार घर पहुंचता है तो उनके मुकेश को मृतक अवस्था में देखकर होश उड़ जाते हैं। मृतक के परिवार ने देखा कि मृतक के हाथ पैर बंधे हुए हैं। धारदार हथियार से गर्दन कटी हुई है। आंखें नच रखी है और पास ही में खाना बनाने में उपयोग होने वाला तवा पड़ा हुआ है जो की पूरी तरह से मुड़ा हुआ था।
परिवार का मानना है कि इसी तवे से मुकेश की हत्या की गई है। मुकेश के साले ने बताया कि घर बाहर से बंद था और छत पर जाने का रास्ता खुला हुआ था। परिवार ने बताया कि मृतक मुकेश का उसके भाइयों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते समय समय पर उसके भाइयों के बीच मृतक मुकेश की कह सुनी भी होती रहती थी शायद इसी विवाद की वजह से मुकेश की हत्या की गई है।