अलीगढ़: बिजली विभाग के कैशियर पर की फायरिंग, 2 लाख 81 हजार रुपये लूट बदमाश फरार

अलीगढ़ में बदमाशों ने बिजली विभाग के कैशियर से सरेआम दो लाख 81 हजार रुपये लूट लिए। बताया जा रहा है कि कैशियर सोनू सिंह बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे। वहीं, पल्सर बाइक सवार तीन बदमाश आए और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना थाना सासनी गेट इलाके के गंगा धाम कॉलोनी की है। वहीं, पीड़ित ने थाना सासनी गेट में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। थाना सासनी गेट की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
सोनू भुजपुरा बिजली घर में कैशियर के रूप में तैनात है और वह सासनी गेट इलाके में स्थित बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे। वही, गंगा धाम कॉलोनी में पहुंचने पर बुलेट में लात मार दी। पल्सर सवार तीन सवार ने सोनू को घेर लिया। सोनू ने बताया कि दो लोगों ने हेलमेट पहन रखा था और एक व्यक्ति ने मुंह पर डाटा बंधा हुआ था। बदमाशों ने सोनू को मारने के लिए तमंचा निकाल, सोनू ने बताया कि बदमाशों ने फायर किया। लेकिन गोली नहीं लगी। एक बदमाश सोनू के पास मौजूद बैग पर झपट्टा मारा। वहीं, बदमाशों ने नोटों से भरा बैग हासिल कर फरार हो गए।
पीड़ित सोनू सिंह ने बताया कि आज करीब 2 लाख 81 हजार से ज्यादा का कलेक्शन आया था। जिसे बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। बदमाश हेलमेट पहने थे। वहीं, जब बदमाशों ने मारने के लिए तमंचा निकाल तो सोनू सिंह गली की तरफ भागे। इस दौरान एक बदमाश ने सोनू के हाथों से नोटों से भरा बैग छीन लिया, जिसमें लाखों रुपए कैश था। घटना के बाद सोनू ने अपने विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। थाना सासनी गेट पुलिस को भी घटना के बारे में अवगत कराया।