Advertisement

Goldi Masala: गोल्डी मसाले का लकी ड्रा संपन्न, बांटे लाखों रुपए के पुरस्कार

Goldi Masala

Goldi Masala

Share
Advertisement

Goldi Masala: देश प्रदेश एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खाद्य मसाले के सरताज के नाम से विख्यात गोल्डी उद्योग समूह का अमृत महोत्सव कानपुर (Kanpur) में संपन्न हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया। ब्रजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने गोल्डी मसाले की क्वालिटी और नीतियों की सराहना करते हुए प्रतिष्ठान की प्रगति की कामना की। कंपनी के संस्थापक निदेशक सोम गोयनका और सुरेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम में पधारे सभी अगुंतको का स्वागत किया। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक आकाश और सुदीप गोयनका ने बताया की कंपनी जल्द ही अपनी नई इकाई से उत्पादन क्षमता को चार गुना करने जा रही है। जिससे बाजारों में गोल्डी उत्पादनों की उपलब्धता को और विस्तार मिलेगा। वर्तमान मार्केट को ध्यान में रखते हुए अपने उत्पादों की पैकिंग में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है।

Advertisement

निदेशक सुरेंद्र गुप्ता ने कहा की कंपनी द्वारा जनरल ट्रेड के साथ-साथ मार्डन ट्रेड और स्माल मार्डन ट्रेड में भी अपने कदम मजबूती के साथ जमाने प्रारंभ कर दिए है।

ये भी पढ़ें: Aligarh: ठेके से लाखों रुपए की बीयर चोरी कर, चोरों ने बाकी माल में लगाई आग

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने बटन दबाकर महा लकी ड्रा निकाला, जिसमे कानपुर सहित अन्य जिलों के लोगों को लकी ड्रा में मारुति ऑल्टो कार मिली। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की गोल्डी मसाले ने महिलाओं के किचन के लिए नित नए उत्पाद प्रस्तुत करने की पहल की है।

भारत में एक बार फिर से कोरोना की दस्तक के सवाल पर उन्होंने कहा की इस बार का कोविड वैरियंट घातक नहीं है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इससे निपटने के इंतजाम पहले से ही है।

(कानपुर से अश्वनी निगम की रिपोर्ट)

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *