Advertisement

Muzaffarnagar: शांतिपूर्वक अदा की गई ईद की नमाज, देश की खुशहाली और तरक्की के लिए मांगी गईं दुआएं

Muzaffarnagar: शांतिपूर्वक अदा की गई ईद की नमाज, देश की खुशहाली और तरक्की के लिए मांगी गईं दुआएं

Share
Advertisement

Muzaffarnagar: देशभर में ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है उसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में भी ईद की नमाज सकुशल व शांतिपूर्ण अदा की गई। जनपद की करीब 1200 मस्जिदों और 120 से ज्यादा ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुल्क की खुशहाली तरक्की और अमनों-अमान के लिए दुआएं मांगी गई।

Advertisement

8 हजार से ज्यादा रोजेदारों ने अदा ईद की नमाज

बता दें कि ईदगाह के मौके पर नगर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड स्थित शहर ईदगाह में एक साथ 8 हजार से ज्यादा अक़ीदत मंदो नें ईद की नमाज अदा की, ईद की नमाज को शांतिपूर्ण अदा करने के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन मुस्तैद रहा। एसएसपी अभिषेक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे जिले में ईद उल फितर की नमाज सकुशल व शांतिपूर्ण और शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार अदा की गई है।

Muzaffarnagar: देश की खुशहाली की लिए मांगी दुआएं

शहर काजी तनवीर आलम ने देशवासियों को ईद उल फितर की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आज ईद उल फितर की नमाज ईदगाह शहर पर सकुशल वह शांतिपूर्ण अदा की गई. इस दौरान पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि नमाज सड़कों पर अदा नहीं की गई है पूरी तरह से ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा की गई है नमाज के बाद मुल्क की खुशहाली और अमनों अमान के लिए दुआ की गई है।

रिपोर्ट- अरविंद चौधरी, मुजफ्फरनगर

ये भी पढ़ें- Haryana: महेंद्रगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से 5 बच्चों की मौत, 15 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *