Advertisement

विपक्ष की महाबैठक पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का निशाना, बोले – ‘कुर्सी के लिए इकट्ठा हुए…’

Share
Advertisement

बिहार के पटना में शुक्रवार (23 जून) को विपक्षी दलों की बैठक हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर इस महाबैठक में विपक्षी पार्टियों के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। विपक्ष की इस बैठक को लेकर भाजपा हमलावर है। बीजेपी नेता लगातार विपक्षी एकता पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है।

Advertisement

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि विपक्षी दल कुर्सी के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के लिए लड़ाई लड़ रही है जबकि विपक्षी दल कुर्सी के लिए एकजुट हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि यूपी में बीजेपी सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, यहां से विपक्ष का सफाया हो जाएगा। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा पूरी 80 सीटे जीतेगी, विपक्ष यहां पूरी तरह से साफ है। विपक्षी एकता कभी नहीं होगी क्योंकि ये कुर्सी के लिए एकत्रित हुए हैं जबकि भाजपा देश के लिए लड़ रही है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी विपक्षी दलों की बैठक को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सांप और नेवला जैसे संग नहीं रह सकते, केर-बेर का संग नहीं हो सकता, उसी प्रकार अवसरवादी दल एक नहीं हो सकते। इनमें अधिकांश का उदय कांग्रेस विरोध से हुआ है। मौर्य ने कहा कि जिनका परिवार तंत्र ही लोकतंत्र था, जिनके परिवार की राजनीति खतरे में है, जिनके भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है, ऐसे सभी मुद्दाविहीन विपक्षी दलों के नेता आज पटना में बैठक में सम्मिलित हुए।

आपको बता दें कि 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर देश के प्रमुख विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता पटना पहुंचे। इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। बैठक के बाद सभी नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता भी की, जहां सभी पार्टियों ने एक सुर में आगामी समय में एक साथ चुनाव लड़ने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें