Advertisement

सपा सांसद एसटी हसन का बड़ा बयान, ‘PM के DNA में ही लोकतंत्र नहीं….’

Share
Advertisement

यूपी के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र है भारत में, इसमें कोई दोराहे नहीं, डीएनए में भी लोकतंत्र है, लेकिन मोदी जी के डीएनए में लोकतंत्र नहीं है। वहां पर तानाशाही है, आज संविधान को बचाने की बात हो रही है। हिंदुस्तान की दूसरी बड़ी आबादी जो मुसलमान है वो बहुत ज्यादा फ़िक्रमंद है और टेंशन में हिंदुस्तान में अपनी जिंदगी गुजार रही है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि न जाने अब कितने लोग बाहर जाने के लिए सोच रहे हैं। मोदी जी लोकतंत्र नहीं खत्म कर सकते हैं। यहां हिन्दू मुसलमान साथ रहते आये हैं और साथ रहते रहेंगे। आप पानी के अंदर लाठी मारेंगे हलचल होगी पानी फिर मिल जाएगा। हमें कोई भी एक दूसरे से अलग नहीं कर सकता, लेकिन ये ओछी सियासत अब बन्द होनी चाहिए।

सपा सांसद ने कहा कि कभी हिजाब पर परेशानी, कभी नमाज पर परेशानी है, कभी मस्जिद पर परेशानी है। कभी तीन तलाक का कानून आता है तो कभी यूसीसी लाने की तैयारी है। धारा 370 हटाते है 371 नहीं हटाते तो ये सब क्या है सिर्फ मुसलमान को टारगेट करके अपनी सियासत आगे बढ़ा रहे हैं। आप बात विकास पर करें रोजगार पर करें, जितना विकास हुआ है ये तो रूटीन है, हर कंट्री कर रहा है।

देश का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ गया देश का ताना बाना आप खराब कर रहे हैं। देश में रहने वाले अब एक दूसरे को शक की निगाह से देखने लगे हैं। ये मोदी जी के कारनामे हैं। आपको बता दें कि 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में देश के तमाम विपक्षी दलों की बैठक हुई। इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्षी पार्टियों के राजनेता शामिल हुए। ये मीटिंग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर हुई। बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम आगे आने पर सपा सांसद बोले कि उनका नाम आ रहा है तो बहुत अच्छी बात है। उन्होंने बहुत मेहनत की है वो सबसे मिले हैं पूरे हिंदुस्तान में गए हैं, अगर वो उस मीटिंग के बाद संयोजक बनते हैं तो परेशानी की क्या बात है। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के चहेरे की बात है तो जो सांसद चुन कर जाएंगे वो डिसाइड करेंगे, कौन बनेगा और ये मीटिंग सो प्रतिशत सफल होगी।

(मुरादाबाद से मोहम्मद सलमान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें