Advertisement

Azamgarh: दिल्ली अग्निकांड में मृतक लोगों में जनपद का भी युवक शामिल

Share
Advertisement

Azamgarh: गुरुवार की शाम दिल्ली के नरेला क्षेत्र में पेंट की फैक्ट्री में लगी आग के चलते झुलस कर दम तोड़ चुके 11 लोगों में जनपद के एक युवक को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले शुक्रवार को घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। आपको बता दे की जहानागंज थाना क्षेत्र के फैजपुर ग्राम निवासी कैलाश गौड़ के चार पुत्रों में तीसरे नंबर पर रहा 19 वर्षीय विशाल गौड़ लगभग एक वर्ष पूर्व दिल्ली में रह रहे अपने बड़े भाई धर्मेंद्र के यहां कमाने के लिए गया था. वहां दोनों भाई किसी ठेकेदार के यहां मजदूरी करते थे। छह माह पूर्व धर्मेंद्र अपने गांव आया और फिर दिल्ली नहीं गया।

Advertisement

Azamgarh: परिवार वालों ने क्या कहा?

परिवार वालों के अनुसार गुरुवार को विशाल अपने ठेकेदार के कहने पर दिल्ली के नरेला क्षेत्र में स्थित पेंट की फैक्ट्री में लोहे की रैक लगाने के लिए अपने सहयोगी के साथ गया था। कार्य के दौरान विशाल का सहयोगी गुटखा खाने के लिए फैक्ट्री से बाहर गया था। तभी शाम करीब पांच बजे सहयोगी जब फैक्ट्री गेट पर पहुंचा तो अंदर से उठ रही आग की लपटों को देख उसने विशाल को आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर उसने किसी अनहोनी के आशंकावश इसकी जानकारी फोन पर अपने ठेकेदार को दी।

Azamgarh: फैक्ट्री के अंदर फंसे ग्यारह लोगों की झुलस कर मौत हो गई

ठेकेदार के मौके पर पहुंचने पर पता चला कि फैक्ट्री में आग फैलने से मेन गेट भी आग की चपेट में आ गया और फैक्ट्री के अंदर फंसे ग्यारह लोगों की झुलस कर मौत हो गई। ठेकेदार द्वारा घटना की जानकारी विशाल के परिवार वालों को दी गई। घटना की खबर पाते ही विशाल के परिवार में चीख-पुकार मच गई। बुरी तरह झुलसे मृतकों की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा डीएनए टेस्ट का निर्णय लिए जाने पर इसकी सूचना विशाल के परिवार को देते हुए माता पिता को दिल्ली बुलाया गया। आजमगढ़ से विशाल के भाई और गांव के लोगों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस घटना से फैजपुर गांव में मातम छाया हुआ है।

विशाल के पिता का कहना है। वह दिल्ली कमाने के लिए गया हुआ था वह करीब 11 महीने से दिल्ली में काम कर रहा था कल हमें 10:00 बजे रात को सूचना मिली कि जिस फैक्ट्री में हमारा लड़का काम कर रहा है वहां पर आग लग गई है और उसे आग में हमारे बेटे की जान चली गई। वही गांव के प्रधान का कहना है। कि भले विशाल कक्षा 8 तक पढ़ा था लेकिन उसे सभी चीज की जानकारी थी पैसा ना होने के कारण वह आगे की पढ़ाई ना कर सका और कमाने के लिए बाहर गया उन लोगों का कहना है। कि इन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है सरकार इनकी मदद करें।

(आजमगढ़ से स्पर्श सिंह की रिपोर्ट )

यह भी पढ़ें: Delhi: BJP का 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज, बनेगा 2024 फतह का प्लान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *