Advertisement

Ayodhya: प्रदूषण मुक्त होगी राम नगरी, इलेक्ट्रिक बसों की हुई शुरूआत

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रामनगरी अयोध्या को एक बड़ी सौगात दी है। यूपी सरकार ने श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए अयोध्या में 10 इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत की है। सरकार के इस फैसले से अयोध्या प्रदूषण मुक्त रहेगा। साथ ही ऑटो, रिक्शा, ई-रिक्शा संचालकों की मनमानी भी खत्म होगी।

Advertisement

अयोध्या में 10 इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत Ayodhya

यूपी सरकार (UP Government) ने श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए अयोध्या में 10 इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत की है। जिसे अयोध्या नगर विधायक और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर नगर में रवाना किया है। सरकार के इस फैसले से अयोध्या प्रदूषण मुक्त रहेगा। साथ ही रिक्शा संचालक श्रद्धालुओं से जो मनमर्जी से वसूली करते थे वो भी खत्म होगा। श्रद्धालुओं ने कई बार रिक्शा संचालक की मनमर्जी से किराए बढ़ाने की शिकायत भी की थी। जिसेक बाद सभी की सहूलियत और पर्यावरण की शुद्धता के मद्देनजर सरकार ने ठोस कदम उठाया है। इलेक्ट्रिक बसों के चलते श्रद्धालुओं को किराए में एक बड़ी राहत को मिलने जा रही है। तो वहीं उनके सुरक्षा का भी इसमें पूरा ध्यान रखा गया है। वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें अयोध्या के प्रमुख चौराहों से श्रद्धालुओं को उनके घर तक पहुंचाएगी।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बसों की शुरुआत

वहीं अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के मुताबिक आगामी दिनों में अयोध्या में केवल इलेक्ट्रॉनिक बसें ही चलेंगी। जिनकी संख्या 10 से बढ़ाकर 35 की जाएगी। अयोध्या में बनाए जाने वाले सभी प्रवेश द्वारों से इलेक्ट्रॉनिक बसें प्रमुख स्थलों तक जाएंगी। जहां से श्रद्धालु पैदल मठ मंदिरों के दर्शन पूजन के लिए सुविधा पूर्वक जा सके। इसके अलावा अयोध्या डिपो को भी सरकार की तरफ से दस नई बसें मिली हैं। रामनवमी में आने वाले श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाई जा रही है। यह  इलेक्ट्रॉनिक बसें पूरी तरह से वातानुकूलित है। इन बसों क माध्यम से श्रद्धालु आराम से राम जन्म भूमि तक पहुंच सकेंगे। उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि आगामी समय में अयोध्या में केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही चलेंगे। जिससे राम नगरी अयोध्या को प्रदूषण मुक्त रखा जा सकेगा।

अयोध्या नगर विधायक की प्रतिक्रिया

अयोध्या नगर विधायक के मुताबिक सीएम योगी ने अयोध्या दौरे के दौरान समीक्षा बैठक की थी। जिसमें अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली व्यवस्था कैसे बेहतर हो सकती हैं इसको लेकर मंथन किया था। शुरुआती दौर में अयोध्या के लिए 10 इलेक्ट्रॉनिक बसें उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा आगामी दिनों में 35 बसे इलेक्ट्रॉनिक बसें अयोध्या में चलाए जाने का उद्देश्य रखा गया है। जल्दी ही अयोध्या में प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे उन मार्गों से अयोध्या के अंदर तक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें: Breaking: प्रयागराज कोर्ट ने अतीक अहमद को सुनाई उम्र कैद की सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *