Advertisement

लैंड क्रूजर, बंदूक और एक गवाह… क्या है उमेश पाल अपहरण की कहानी?

Share
Advertisement

2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में गैंगस्टर से राजनीति में कदम रखने वाला अतीक अहमद को MP-MLA कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि सुनवाई के लिए एक बख्तरबंद काफिले में उसे अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया गया।

Advertisement

हालांकि, अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ और 6 अन्य को मामले में बरी कर दिया गया है। सरकारी वकील गुलाब चंद्र अग्रहरी ने ये जानकारी दी है कि न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ला ने अहमद, वकील सौलत हनीफ और दिनेश पासी को भी इस मामले में दोषी ठहराया है। अग्रहरी ने कहा कि तीनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 364-A के तहत दोषी करार दिया गया है।

आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी ने पिछले महीने सपा पर अतीक जैसे माफियाओं को माला पहनाने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने यूपी विधानसभा में ये कहा था कि, “माफिया अतीक अहमद को मिट्टी में मिला दूंगा।”

जानें क्या है 2006 का उमेश पाल अपहरण कांड?

बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह केवल एक उमेश पाल ही था। राजू को 25 जनवरी, 2005 को गोलियों से भून दिया गया था। जानकारी के लिए बता दें, उस समय उमेश पाल जिला पंचायत का सदस्य थे। उन्होंने पुलिस को राजू पाल की हत्या के बारे में जानकारी दी थी।

आपको बता दें कि उमेश पाल ने जब राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद, उनके भाई और कई अन्य आरोपियों के नाम सामने किए, तो सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। हालांकि, इनमें से एक की मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि मामले में FIR दर्ज होने से पहले, उमेश पाल ने ये बताया था कि जब उन्होंने अपने बयान से मुकरने से मना किया, तो 26 फरवरी, 2006 को अतीक अहमद और उसके गैंग के सदस्यों ने बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया था। इसके बाद उन्हें पीटा गया और करंट लगाकर उनपर हमला किया गया।

आपको बता दें कि अतीक ने एक लैंड क्रूजर से उमेश का अपहरण किया था। इस घटना को धूमनगंज थाना क्षेत्र के फांसी इमली के पास अंजाम दिया गया। पाल से ये बयान दिया था कि उन्होंने राजू पाल की हत्या नहीं देखी। हालांकि, महीनों बाद, बसपा की सरकार बनने के बाद, उमेश पाल ने अतीक के खिलाफ मामला केस दर्ज करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें