Advertisement

Prayagraj: अतीक को मिली उम्रकैद की सजा, उमेश पाल के परिजनों ने दी प्रतिक्रिया

Share
Advertisement

Prayagraj: प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले में सुनवाई की गई। जिसमें कुल 11 लोगों में से 3 लोगों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई है। मामले में अतीक समेत 3 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

Advertisement

अतीक अहमद को हुई उम्रकैद Prayagraj

प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले को लेकर सुनवाई हुई। जिसमें माफिया अतीक अहमद, अशरफ अहमद को पेश किया गया। इस मामले में कुल 11 लोगों के खिलाफ सुनवाई हो रही थी। जिसमें असरफ समेत 7 लोगों को बरी कर दिया गया। वहीं कोर्ट ने अतीक अहमद समेत 3 लोगों को दोषी करार दिया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास  की सजा सुनाई है। साथ ही तीनों आरोपियों पर 1-1 लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट का फैसला आने के बाद उमे    श पाल के परिजनों ने प्रतिक्रिया देते हुए अतीक अहमद को फांसी देने की मांग की है

जया पाल ने दी प्रतिक्रिया Prayagraj

अपहरण मामले में अतीक समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने इस पर मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी। जया पाल का कहना है कि जब तक अतीक के पररिवार को खत्म नहीं किया जाएगा तब तक यह आतंक ऐसे ही चलता रहेगा। मैं न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करती हूं। जया पाल ने सीएण योगी से अपील की है कि अतीक अहमद को खत्म किया जाए ताकि उसके आतंक पर भी रोक लगे। उन्होंने आगे कहा कि अपहरण मामले पर जज ने जो फैसला किया है हम उससे संतुष्ट हैं।

उमेश पाल की मां ने फांसी की अपील की

वहीं अपहरण मामले पर आए फैसले पर उमेश पाल की मां ने भी प्रतिक्रिया दी है। कोर्ट के फैसले पर उमेश पाल की मां ने कहा कि अपहरण केस में आए फैसले से हम संतुष्ट हैं। साथ ही उन्होंने अपील की है कि उमेश पाल की हत्या के मामले में आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जाए। आपको बता दें कि उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक समेत हनीफ और दिनेश पासी को दोषी ठहराया गया है। वहीं अतीक के भाई अशरफ समेत 7 लोगों को मामले में बरी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Umesh Pal Kidnapping Case: उमेश पाल को इंसाफ, अतीक अहमद दोषी करार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *