Advertisement

Amroha: पुलिस ने 36 घंटे में ही कर दिया 45 लाख की लूट का खुलासा

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के रहरा में बीती 10 अप्रैल को दिनदहाड़े हुई 45 लाख रुपए की लूट का अमरोहा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खुलासा हुआ, जहां पर लूट को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे मीडिया के सामने पेश किए गए। एसपी अमरोहा के मुताबिक, लूट को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़ित महिला का रिश्तेदार निक्की त्यागी और उसके दो साथी थे, जिनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लूट में इस्तेमाल किए गए हथियार व गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

Advertisement

45 लाख रूपये की लूट की थी

बता दें कि अमरोहा जनपद के रहरा थाना क्षेत्र के में आने वाले रहरा में रहने वाले चित्रा त्यागी के घर पर बीती 10 अप्रैल को तीन हथियारबंद बदमाशों ने 45 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े लूट की घटना से सनसनी फैल गई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी और एसपी मौके पर पहुंचे थे। इस मामले में रहरा थाना पुलिस ने महज 36 घंटों में पूरे मामले का खुलासा कर दिया और लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अमरोहा के मुताबिक, पकड़ा गया निक्की त्यागी चित्रा त्यागी का रिश्तेदार था और उसे अच्छी तरह पता था कि इनके घर में नोएडा में बेची गई जमीन के पैसे रखे हुए हैं। इसी उद्देश्य से उसने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जब वह पैसे का बंटवारा करने जा रहे थे तो पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से उन्हें पकड़ लिया और पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया है, पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटे हुए रूपये तमंचा और कारतूस के साथ साथ एक गाड़ी भी बरामद हुई है।

(अमरोहा से मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jhansi: सराफा कारोबारी से जेवरात, नकदी समेत 43 लाख की लूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *