Advertisement

Unnao में बुजुर्ग ने खुद पर डाला पेट्रोल, बोला- पुलिस ने नहीं की सुनवाई

Share
Advertisement

Unnao News: माखी थानांतर्गत पवई गांव में जमीनी विवाद के मामले में पुलिस द्वारा सुनवाई न करने से आहत बुजुर्ग ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वह अपने पड़ोसी पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा रहा है। 

Advertisement

ये है पूरा मामला

माखी थानाक्षेत्र के पवई गांव निवासी विजय शंकर पुत्र स्व. बालकृष्ण अग्निहोत्री उन्नाव शहर के बंधुहार सिविल लाइंस में रहते हैं। उनकी पैतृक जमीन पवई में हैं। उसने बताया कि पड़ोसी रमेश उर्फ राजन पुत्र हरीप्रसाद की पत्नी सावित्री के नाम पर सरकारी आवास स्वीकृत हुआ था। जिसका वह निर्माण करा रही थी। विजय शंकर का आरोप है कि रमेश अपने पुराने गिरे मकान के स्थान पर जो निर्माण करा रहे हैं उसमें उसकी जमीन भी आ रही है। जिस पर वह अतिक्रमण कर रहे हैं। बीती पांच अप्रैल को विजय शंकर ने इसे लेकर माखी थाने में तहरीर दी थी।

पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं की। इसके चलते बुधवार को रमेश आवास निर्माण के लिए नींव भरवा रहा था। इसकी सूचना पर वह गांव पहुंचा और पुलिस को फोन कर उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया। इसके बाद उसने अपनी ही बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद पर डाल आग लगा ली। यह देख वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन आग बुझाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी पर सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर उसके बयान लिए। सीओ ने बताया कि नौ अप्रैल को ग्राम प्रधान व अन्य लोगों की मौजूदगी में मामले में समझौता हुआ था। बुधवार को पहुंचे विजय शंकर ने समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। जिस पर कहासुनी होने लगी। इस दौरान बुजुर्ग ने आत्मदाह का प्रयास किया। झुलसे बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Unnao: विशेष समुदाय के युवक ने मासूम से किया दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *