Advertisement

Jhansi: सर्राफा कारोबारी से जेवरात, नकदी समेत 43 लाख की लूट

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के झांसी से लाखों के सोना जेवरात और कैश की लूट का मामला सामने आया है। यह पूरा मामला झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के सिमरावारी गांव का है। यहां बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने सराफा व्यापारी की गाड़ी को ओवरटेक कर तमंचा अड़ाकर गाड़ी में टंगे रुपयों और सोने जेवरात से भरे बैग को लूट लिया और मौके से नौ दो ग्यारह हो गए।

Advertisement

बताया जा रहा है कि श्रीराम राजा ज्वैलर्स दुकान के मालिक मुन्ना सोनी जब दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया, जिसमें 750 ग्राम सोने के जेवरात और 3 लाख 60 रुपये नकद बैग में रखे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

इसकी सूचना मिलते ही एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। वहीं बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं।

एसएसपी राजेश एस ने बताया कि झांसी के ग्राम सिमरावारी में एक ज्वेलर्स की दुकान बंद करके दुकानदार घर के लिए निकले थे। घर के नजदीक पहुंचते ही दो मोटरसाइकिल से 4 बदमाश आए और इनकी गाड़ी को ओवरटेक करके गाड़ी में रखा बैग छीन कर फरार हो गए। बैग में 3 लाख 60 हजार रुपये और कुछ ज्वैलरी थी। घटना की जांच के लिए 4 पुलिस की टीम बनाई गई है।

(झांसी से अमित सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Shahjahanpur: चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें