Advertisement

Aligarh: शादी समारोह में शामिल होने आ रहे कार सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, 3 की मौत, 3 अन्य घायल

Share
Advertisement

Aligarh: अलीगढ़ (Aligarh) के अतरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छर्रा रोड पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बुलंदशहर से अलीगढ़ (Aligarh) बारात में शामिल होने कार सवारों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल है। जिनका जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

Advertisement

हादसे के वक्त कार में छह लोग सवार थे और यह सभी लोग जनपद बुलंदशहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

मृतक के पिता ने क्या कहा?

पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक बाबू सिंह के पिता लटूरी सिंह ने बताया कि वह बुलंदशहर जनपद के थाना रामघाट क्षेत्र के नगला सोमाली गांव के रहने वाले हैं. मृतक बाबू सिंह उनका बेटा है जिसकी उम्र 28 वर्ष है यह बारात में अलीगढ़ के छर्रा इलाके में आए थे, घटना की जानकारी पुलिस ने दी है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि अलीगढ़ (Aligarh) देहात के थाना अतरौली में एक सूचना एक्सीडेंट की प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मय एंबुलेंस के मौके पर गई. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. चिकित्सीय उपचार के दौरान तीन व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया. बाकी सभी घायलों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों की टीम से संपर्क कर उनको बेस्ट इलाज प्रोवाइड किया जा रहा है. सभी लोग जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं और यह सभी लोग यहां एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए आए थे. टीम गठित कर दी गई है. अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए डेड बॉडी को मोर्चरी भिजवा दिया गया है  आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

(अलीगढ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Baghpat: जौहर पब्लिक स्कूल बड़ौत पर छात्रों के उत्पीड़न का आरोप, cwc ने भेजा नॉटिस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *