Advertisement

Aligarh: सूदखोरों से परेशान परिवार बेटा बेचने को मजबूर

Share
Advertisement

अलीगढ़ शहर के महुआ खेड़ा थाना इलाके का एक ई रिक्शा चालक परिवार दबंग सूदखोरों से तंग आकर अपने बेटे को बेचने की गुहार लगा रहा है, जो गांधी पार्क चौराहे पर पत्नी व बेटी सहित गले में तख्ती लटका कर बैठ गया, जिस पर लिखा है मुझे बेटा बेचना बेचना है।

Advertisement

दरअसल पूरा मामला शहर के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी पार्क चौराहे का है, जहां गुरुवार देर शाम सड़क किनारे पार्क के बहार बैठे इस परिवार को देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो उसने अपना दर्द बयां किया, उसने बताया कि इलाका पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की है अब बेटे को बेचने के सिवाय उसे पर कोई रास्ता नहीं है, हालांकी इस मामले की जब पुलिस को पता चला मौके पर पहुचीं पुलिस वहां बैठे पीड़ित परिवार को थाने ले गई और पूछताछ के आधार पर उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस दौरान पीड़ित राजकुमार का कहना है कि वह कर्ज की वजह से परेशान हो गया है और दबंगों ने उसे मार मार कर घर से बाहर निकाल दिया है, वह किराये पर लेकर ई रिक्शा (टिर्री) चलाता था और उसे मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पालन था. वह लोग परेशान करते थे उनको थोड़ा-थोड़ा पैसा देने की कोशिश की लेकिन उन्होंने लिया नहीं और अब मेरा ई रिक्शा भी ले लिया है। इसकी मेने थाने में रिपोर्ट भी लगी हुई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई महुआ खेड़ा थाना कई दिन से रोजाना जा रहा हूं. तो अब इसकी वजह से मैं अपने बेटे को बेचना चाह रहा हूं मजबूर होकर बेटे  चेतन को बेचना चाह रहा हूँ, मुझ से अच्छा रखेगा कोई इन बच्चों को, 11 साल का बेटा है और इस समय में गांधी पार्क बस स्टैंड के पास कंपनी बाग चौराहे पर बैठा हूं गले में तख्ती लटका रखी है जिस पर लिखा है कोई मुझे मेरा बेटा वेचवा दो. यहां पर मैंने अपनी पत्नी के साथ एक बेटी और बेटा को बैठा रखा है।

(अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की तरफ से जम्मू में फायरिंग, चार नागरिक और एक BSF जवान घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *