Advertisement

Meerut: खून से लथपथ मिली 12वीं के छात्र की लाश, आरोप-प्रत्यारोप में घिरे दो परिवार

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर मीवा गांव में 12वीं के 19 वर्षीय छात्र की गांव के ट्यूबवैल पर खून से लथपथ लाश मिलने से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। घटना का पता लगाया जा रहा है कि एक पुरानी रंजिश थी।

Advertisement

गांव के ट्यूबवैल पर खून से लथपथ मिली लाश

वाना पुलिस के मुताबिक, मृतक को हर्ष(19) पुत्र सुरेन्द्र के रूप में शिनाख्त किया गया है। मीवा गांव निवासी सुरेन्द्र ने बताया कि उसका पुत्र हर्ष बारहवीं कक्षा में पढ़ता था। गांव के ट्यूबवैल पर कल रात हर्ष को खून से लथपथ पाया गया था। गांव के एक व्यक्ति ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, फिर पुलिस को बताया। सुरेन्द्र ने दावा किया कि डोल विवाद में उनके गाँव के गजेन्द्र पक्ष से रंजिश चल रही है। उसके बेटे को इसी विवाद में मारा गया है। सुरेन्द्र ने गजेन्द्र के दो बेटो कंवरपाल और राजपाल पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

किसकी कितनी गलती, पुलिस कर रही है मामले की जांच

2019 में हमलावर पक्ष के एक व्यक्ति को इसी बहस के दौरान गोली मार दी गई थी। पीड़ित का पिता हत्या के प्रयास की धाराओं में और पीड़ित का भाई मुनेन्द्र इस घटना में जेल गये। आरोप है कि हर्ष को कल अपने खेतो में पानी चलाने के लिए ट्यूबवैल पर जाते समय गजेन्द्र के दो बेटो कंवरपाल और राजपाल ने सिर में गोली मार दी। आरोपी हमलावर पहले से ही वहां बैठे हुए थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि युवक को केसिर में दोनों ओर गोली मारी गई, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुलदीप सिंह, इलाके के इंस्पेक्टर, ने बताया कि परिजनों ने घटना के करीब दो घंटे बाद पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने सूचना देर से क्यों दी? पुलिस भी उसकी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Jewelery Prices: सोने चांदी के दामों में हो रही है लगातार बढ़ोत्तरी, यहां देखिए लेटेस्ट रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *