Advertisement

अल्ताफ की मौत के बाद पिता ने कहा- पुलिस वालों से शिकायत नहीं, घर के बाकी सदस्यों ने बताया मौत के बाद सर में था गड्ढा

Share
Advertisement

कासगंज: कासगंज में 22 साल के अल्ताफ की थाने में संदिग्ध मौत का मामला धीरे-धीरे सियासी रुप लेता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार सलमान ख़ुर्शीद, राशिद अलवी और पंखुरी पाठक समेत कांग्रेस के 10 नेताओं का प्रतिनिधिमंडल अल्ताफ़ के परिवार से मिलने कासगंज पहुँच रहा है।

Advertisement

बता दें अल्ताफ की मौत के बाद कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बयान में कहा था कि अल्ताफ ने थाने के शौचालय में टोटी (नल) से लटककर आत्महत्या कर ली। पत्रकारों के अनुसार शौचालय के नल की ऊंचाई लगभग 1.5 फीट मात्र है।

अल्ताफ के मौत के बाद उनके पिता चांद मियाँ ने कहा कि उनके बेटे की हत्या की गई है लेकिन बाद में पुलिस के तरफ से एक चिट्ठी में जारी कर बताया गया कि चांद मियां पुलिस की कार्यवाई से संतुष्ट हैं। एक वीडियो में चांद कहते नजर आ रहे हैं कि मेरे पुत्र अल्ताफ ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगा ली। मुझे पुलिस वालों से कोई शिकायत नहीं है। न मैं कार्यवाही करना चाहता हूं और न ही ‘भविष्य’ में करूंगा।’ लेकिन बाद में चांद मियां ने कहा कि पुलिस ने धोखे से उनका बयान लिया है। उन्हें नही पता था कि किस कागज पर अंगूठा लगवाया जा रहा है।

लेकिन बाकी परिवार वालों ने कहा है कि गिरफ्तारी के 22 घंटो के बाद अल्ताफ की हत्या कर दी गई, पुछताछ के दौरान उसके पिता को थाने से बाहर निकाल दिया गया था। अल्ताफ़ की मौसी का दावा है कि अल्ताफ के सर में बड़ा सा ग़ड्डा था। मांस भी निकला हुआ था, पैरों पर चोटें थीं।

  • https://hindikhabar.com/kasganj-politics-heats-up-over-the-suspicious-death-of-altaf-opposition-raises-many-questions/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *