300 एनकाउंटर… ‘द रियल लाइफ सिंघम’, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर IPS प्रशांत कुमार की वीरता के 3 साल पूरे

ADG L&O IPS Prashant Kumar
सुशासन की बात होती है तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश का नाम आता है क्योंकि यूपी सरकार द्वारा लगातार ये दावा किया जाता रहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार करने में और उसे सुचारू रुप से संचालित करने के लिए प्रदेश सरकार ने काम किया है।
प्रदेश में कानून व्यवस्था में उचित सुधार करने का श्रेय पुलिस महकमे और प्रशासनिक अधिकारियों को जाता है। जिन अधिकारियों ने राज्य में कानून का राज कायम करने के लिए काम किया है, उनमें यूपी के स्पेशल ADG L&O IPS प्रशांत कुमार का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि स्पेशल DG प्रशांत कुमार को उनके पद पर कार्यरत 3 साल पूरे हो गए हैं। इन 3 सालों में इनके नेतृत्व में दर्जनों इनामी बदमाश यमलोक पहुंचे चुके है। गैंगस्टर एक्ट के तहत भी बदमाशों की संपत्ति पर यूपी पुलिस का चाबुक चला, साथ ही शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव 2022/ निकाय चुनाव 2023 भी संपन्न हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं।
वर्तमान में UP पुलिस में बतौर ADG Law & Order पोस्टिड हैं। दिसंबर 2022 के बीच से राज्य के सभी पुलिस कमिश्नर ADG L&O IPS प्रशांत कुमार को रिपोर्ट करते हैं। ये आदेश DGP डीएस चौहान ने जारी किया था। ADG प्रशांत कुमार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बेहद भरोसेमंद अधिकारी माने जाते हैं।
मिल चुके हैं इतने अवॉर्ड
आईपीएस प्रशांत कुमार को वीरता के लिए 3 बार पुलिस पदक से नवाजा जा चुका है। 2020, 2021 में इन्हें मेंगैलेंट्री अवॉर्ड मिला था। प्रशांत कुमार को राष्ट्रपति से वीरता का पुलिस पदक भी मिल चुका है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदमाशों को काबू करने के लिए यूपी सरकार ने प्रशांत कुमार को एडीजी बनाया।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: FIR दर्ज न करने पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने थाने में किया हंगामा