
रामनगरी अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ रोड शो कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने शंख ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रोड शो प्रारंभ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और आम जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा. योगी के स्वागत के लिए जगह-जगह पुष्प वर्षा की जा रही है. भारी संख्या में लोग जय श्रीराम जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए सीएम योगी का अभिनंदन कर रहे हैं.
जय श्रीराम…जय श्रीराम
बता दे रोड शो के दौरान, आएंगे फिर योगी ही…जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे…जैसे गानों के बीच कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. छीरेश्वरनाथ के पास राम नगरी के प्रमुख संत धर्माचार्य मंच पर विराजमान हैं.
27 फरवरी को होगा मतदान
रामनगरी अयोध्या में पांचवे चरण का मतदान होना है. यह मतदान 27 फरवरी को होगा. चुनाव के बीच अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य जारी है. उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी को जबरदस्त समर्थन मिलेगा. रोड शो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इतना जनसैलाब पहले कभी नहीं देखा.