Gonda में गल्ला व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा, रुपए और तमंचा बरामद

गोंडा(Gonda) के जगन्नाथपुरी जानकीनगर के रहने वाले दिवंगत गल्ला व्यापारी के घर हुई लाखों रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। स्वाट टीम व नगर कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी चोर लखनऊ व सीतापुर के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने 8.13 लाख रुपए की नगदी के साथ 32750 रुपए की नेपाली करेंसी, एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
जिले के बड़े गल्ला व्यापारी कमल मंगल का पिछले सप्ताह एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निधन के चार दिन बाद ही अज्ञात चोर उनके घर में घुस गए थे और लाखों रुपये की नगदी व अन्य सामान उठा गए थे। वारदात की जानकारी मिलने पर सीओ लक्ष्मीकांत गौतम नगर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया था।
दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में दिवंगत गल्ला व्यापारी के बेटे अर्पित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संदीप कुमार उर्फ राममिलन ग्राम फूलपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर का है। जबकि रोहित कुमार अल्लूनगर न्याय बिहार कालोनी थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ का रहने वाला है।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने 813450 लाख रुपए की नगदी के साथ 32750 रुपए की नेपाली करेंसी व तमंचा और कारतूस बरामद किया है। एसपी आकाश तोमर ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया है।
गोंडा से रशीद खान की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Gonda: सर्राफा व्यवसाई के साथ लूट, बदमाश फायरिंग कर सोने चांदी का बैग छीनकर हुए फरार