Advertisement

दिल्ली से हरिद्वार की दूरी 90 मिनट में होगी पूरी

Share
Advertisement

दिल्ली से हरिद्वार की दूरी अब सड़क मार्ग से केवल 90 मिनट में पूरी की जा सकेगी। केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इसके लिए लगभग इक्सीस करोड़ रूपए की लागत से 6-लेन मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। जो दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा।

Advertisement

दिल्ली से देहरादून के लिए बन रहे एक्सप्रेस वे से दोनों शहरों के बीच की दूरी केवल दो घंटे में तय की जा सकेगी।इसके साथ ही दिल्ली से हरिद्वार के बीच की दूरी 90 मिनट में पूरी होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ये जानकरी साझा की है। दिल्ली दून एक्सप्रेस वे के निर्माणाधीन कामों का जायजा लेने के दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से 212 किमी लंबे 6-लेन दिल्ली- दून एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है।

चार खंडों में विभाजित एक्सप्रेस-वे दिल्ली से शुरू होकर बागपत, शामली, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक बन रहा है। इस राजमार्ग से हरिद्वार की कनेक्टिविटी के लिए 2095 करोड़ रुपए की लागत से 51 किलोमीटर लंबाई के 6-लेन मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि इस मार्ग के निर्माण और इसकी दिल्ली दून एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी के बाद केवल डेढ़ घंटे में हरिद्वार से दिल्ली की यात्रा की जा सकेगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि धर्मनगरी हरिद्वार देश दुनिया के लिए धर्म और अध्यात्म का केंद्र है। ऐसे में हरिद्वार से दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों का काफी समय बचेगा। साथ ही इससे उत्तराखंड राज्य को आर्थिक लिहाज से भी फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: G-20 की बैठकों के लिए चमकेंगे ऋषिकेश, नरेंद्रनगर, शहरों की सड़कों-पुलों को चमकाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें