RRB-NTPC: प्रदर्शन कर रहे छात्रों से सुशील मोदी की अपील

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के आश्वासन के बाद भी RRB-NTPC परीक्षा के नतीजों को लेकर नाराज़ छात्रों का विरोध प्रदर्शन जरूरी नहीं है।
गुरुवार को रेलवे मंत्री ने आश्वासन दिया था कि ग्रुप-डी की एक ही परीक्षा होगी। इसके अलावा एनटीपीसी परीक्षा के साढ़े तीन लाख अतिरिक्त नतीजे भी निकाले जाएंगे। जिसका आधार होगा एक छात्र-एक रिजल्ट।
सुशील मोदी ने कहा अगर छात्रों की इसके अलावा भी कोई मांग है तो वो रेलवे द्वारा गठित कमेटी के सामने रख सकते हैं। लेकिन छात्रों से अनुरोध है कि किसी के बहकावे में आकर प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC Result) में अलग-अलग पदों पर निकलीं भर्ती के नतीजों में कथित धांधली और लापरवाही को लेकर बिहार की अलग-अलग जगहों पर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को कई छात्रों ने इसी संदर्भ में बिहार बंद का आह्वान किया था।