Advertisement

मजदूर टनल से बाहर आएं तो उनको झारखंड लाएं-हेमंत सोरेन

Soren on Tunnel Accident

पत्रकार वार्ता करते हेमंत सोरेन।

Share
Advertisement

Soren on Tunnel Accident: उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल हादसे में झारखंड के भी 15 मजदूर फंसे हुए हैं। झारखंड सरकार ने भी अपने राज्य से कई अधिकारियों को वहां मजदूरों का हाल लेने के लिए भेजा है। अभी तक मजदूर टनल से बाहर नहीं आ पाए हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

Advertisement

Soren on Tunnel Accident: ‘पहले भी हो चुके कई हादसे’

उन्होंने कहा कि हमारे तो अफसर वहां इंतजार कर रहे हैं। मजदूर टनल से बाहर आएं तो हम उनको लेकर झारखंड पहुंचें। यह चिंता का विषय है। इस तरीके की परियजनाओं में सेफ्टी अत्यंत जरूरी है। आपको पता है कि बीते वर्षों में उत्तराखंड में कई हादसे हो चुके हैं।

Soren on Tunnel Accident: ‘मानसिक तनाव में होंगे मजदूर’

उन्होंने कहा, इस तरह की घटना में पहले भी झारखंड के मजदूर चपेट में आए और उनको जान से हाथ धोना पड़ा। वो एनटीपीसी का प्रोजेक्ट था। फिर से ये घटना घटी। टनल में फंसे एक या दो दिन नहीं तकरीबन 12 दिन हो गए। अभी भी कोई श्योरिटी नहीं है। खाना-पानी देना काफी नहीं। वे बहुत मानसिक तनाव से गुजर रहे होंगे। उनकी हालत का आप अंदाजा लगा सकते हैं।

Soren on Tunnel Accident: बयान में सरकार को भी घेरा

उन्होंने कहा ऐसे प्रोजक्ट में जरूरी होता है कि घटना घटे तो तुरंत समाधान निकालें लेकिन अब तो विदेशो सें भी एक्सपर्ट्स बुलाने की बात हो रही है। यह चिंता का विषय है। जो हुआ सो हुआ। मुझे लगता है कि मजदूरों के प्रति सरकार की जो संवेदनाएं होनी चाहिए वो बहुत अच्छा नहीं है।

रिपोर्टः आकाश कुमार, संवाददाता, रांची, झारखंड

ये भी पढ़ें:Rahul Gandhi Statement ‘पहले पप्पू-पप्पू किया, अब पनौती-पनौती हो रहा है, झारखंड कांग्रेस चीफ राजेश ठाकुर ने दिया बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें