Sonbhadra News: ऐतिहासिक महावीरी शोभायात्रा में दिखा अविस्मणीय नजारा, पढ़ें पूरी खबर

Sonbhadra News: सोनभद्र के ऐतिहासिक रूप से निकलें जाने वाली महावीरी शोभा यात्रा में सैकड़ों झाकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में श्री राम, राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, हनुमान जी की अलग अलग मनमोहक झांकियां नृत्य करते हुए भक्तो के मन को भक्ति मय कर रहे थे। इस शोभा यात्रा में लगभग 10 हजार भक्त झाकियों के पीछे भक्तिमय होकर झूमते हुए चले जा रहे है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बटालियन फोर्स समेत कई थानों की पुलिस व सीओ भी मौजूद रहे। शोभा यात्रा अनपरा मार्केट से होते हुए रेनूसागर जाकर समापन किया गया है।
सोनभद्र के अनपरा में ऐतिहासिक रूप से निकलें जाने वाली महावीरी शोभा यात्रा में सैकड़ों झाकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में श्री राम, राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, हनुमान जी की अलग अलग मनमोहक झांकियां नृत्य करते हुए भक्तो के मन को भक्ति मय कर रहे थे। इस शोभा यात्रा में लगभग 10 हजार भक्त झाकियों के पीछे भक्तिमय होकर झूमते हुए चले जा रहे है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बटालियन फोर्स समेत कई थानों की पुलिस व सीओ भी मौजूद रहे। शोभा यात्रा अनपरा मार्केट से होते हुए रेनूसागर जाकर समापन किया गया है।
सोनभद्र से प्रवीन पटेल की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Sonbhadra: बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर सिपाही की मौके पर मौत, दूसरा घायल