Advertisement

Shivpal Yadav ने BJP पर साधा निशाना, बोले- ‘जांच के नाम पर बस धमकी देते हैं …’

Share
Advertisement

Shivpal Yadav on BJP: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। आपको बता दें कि पहले चरण के लिए आज यानी गुरूवार (4 मई) को मतदान किया जा रहा है। निकाय चुनाव 2023 के लिए पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरु हो गई है। पहले चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में वोटिंग हो रही है। बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अब शिवपाल यादव ने BJP पर निशाना साधा है।

Advertisement

‘जांच के नाम पर बस धमकी देते हैं’

शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- ये लोग शिक्षित नहीं करेंगे क्योंकि अगर शिक्षित करेंगे तो जनता रोजगार मांगेगी और सवाल करेगी इसलिए इस तरह की बात करते हैं ये बड़बोले मंत्री। ये बस धमकी देते हैं जांच नाम पर और अभी तक कितनी जांचे करा ली हैं। छह साल में कहीं पर भी कोई गड़बड़ नहीं पाई है।

उन्होंने आगे कहा- जनता बीजेपी से नाराज हो चुकी है। जिस तरह नगर पालिका मतदान चल रहें है वैसे ही लोकसभी चुनाव भी आएंगे और जनता बीजेपी को हटाने का काम करेगी।

शिवपाल यादव ने जनता से की अपील

समाजवादी पार्टी सचिव शिवपाल यादव ने जनता से अपील की कि निकाय चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताएं ताकि ये भ्रस्ट सरकार को हटा सकें। जनता इस भ्र्स्ट सरकार सेपरेशन हो चुकी है जिसकी वजह से इस सरकार को हटाना जरूरी है

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh Nikay Chunav: लखनऊ में 31 लाख से अधिक मतदाता शहर की सरकार के भाग्य का करेंगे फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *