Advertisement

Shahjhanpur News: मेडिकल काॅलेज में मरीजों का इलाज करते फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर(Shahjhanpur) में राजकीय मेडिकल कॉलेज के अंदर मरीजों का इलाज करने और उन्हें महंगी दवाइयां बेचने वाले एक डॉक्टर को पुलिस ने शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने पुलिस को साथ लेकर मेडिकल कॉलेज के अंदर मरीजों का इलाज करने वाले और रुपए लेकर मरीजों को दवाइयां बेचने वाले फर्जी डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ा है।

Advertisement


राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार ने शुक्रवार बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सरकार की तरफ से काउंसलर की नियुक्ति वर्ष 2018 में की गई थी। काउंसलर का काम सिर्फ इतना होता है कि यदि कोई दिमाग से डिस्टर्ब मरीज आता है उसकी काउंसलिंग करके मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाने की राय देना। लेकिन इस सब की आड़ में मेडिकल कॉलेज के अंदर बैठने वाला काउंसलर अमितेश अवस्थी ने मेडिकल कालेज में ही अपनी ओपीडी चला रहा था।

मेडिकल कॉलेज के अंदर मानसिक डिस्टर्ब जो भी मरीज आते थे उनसे यह काउंसलर इलाज के नाम पर मोटे पैसे बसूला करता था और मरीज का इलाज करते हुए उन्हें अपने पास से महंगी-महंगी दवाइयां बेचा करता था। कई मरीजों ने जब इसकी शिकायत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से की तो उन्होंने पुलिस के साथ जाकर मेडिकल कॉलेज के अंदर से काउंसलर अमितेश अवस्थी को मरीजों का इलाज करते और उन्हें दवाइयां बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा है ।


काउंसलर के ऑफिस से भारी मात्रा में मानसिक रोग की महंगी- महंगी दवाइयां भी बरामद हुई हैं। मेडिकल कॉलेज के अंदर मरीजों का इलाज करने वाले और उन्हें महंगी महंगी दवाइयां बेचने वाले फर्जी डॉक्टर को कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है।

शाहजहांपुर से अभिषेक सक्सेना की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Shahjahanpur: वृद्धावस्था पेंशन में करोड़ों का घोटाला, डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को किया निलबिंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *