‘विपक्ष पूरी तरह…’ मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बोले बृजेश पाठक

UP NEWS : मिल्कीपुर उपचुनाव होने हैं। इसी पर यूपी की राजनीति गरमाई हुई है। बृजेश पाठक ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर जीत का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा है। बृजेश पाठक ने रविवार को कहा कि विपक्ष पूरी तरह साफ हो जाएगा। भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ मिल्कीपुर जीत रही है।
बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह साफ हो जाएगा। भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ मिल्कीपुर जीत रही है। अयोध्या धाम में महर्षि महेश योगी ने जो सपना देखा था वह रामायण विश्वविद्यालय के रूप में पूरा होने जा रहा है। आज उनकी 108वीं जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं और उत्तर प्रदेश के युवाओं को बधाई देता हूं कि रामायण विश्वविद्यालय बनने से उन्हें भारत की संस्कृति के साथ-साथ सभी विषयों की उच्चकोटि की शिक्षा मिल पाएगी। एचएमपीवी वायरस को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि यह एक मामूली वायरस है।
यह भी पढ़ें : आज के दिन देश में मनाया जा रहा है राष्ट्रीय युवा दिवस, जानिए क्या है इतिहास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप