Advertisement

Rajasthan Politics: कांग्रेस राजस्थान में क्यों हारी चुनाव? अशोक गहलोत ने बताई असली वजह

Rajasthan Politics: Why did Congress lose the elections in Rajasthan? Ashok Gehlot told the real reason

Rajasthan Politics: Why did Congress lose the elections in Rajasthan? Ashok Gehlot told the real reason

Share
Advertisement

Rajasthan Politics: राजस्थान में अपना दब दबा रखने के लिए BJP एक बार फिर सत्ता में लौट आई है l वहीं कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा l राजनीति के जानकारों ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी-अपनी राय रखी l वहीं पूर्व CM और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत ने पार्टी को मिली शिकस्त की असली वजह बताई l

Advertisement

हत्याकांड के पीड़ितों को दिए 50 लाख रुपये

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत ने बताया कि “राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पीएम मोदी, अमित शाह और BJP के पांच मुख्यमंत्रियों ने ध्रुवीकरण कर दिया l” उन्होंने कहा, “BJP ने साल 2023 का सबसे बड़ा झूठ बोलते हुए यह प्रचार कर दिया कि उदयपुर हत्याकांड के पीड़ितों को पांच लाख रुपये दिए जबकि जयपुर में इकबाल हत्याकांड के पीड़ितों को 50 लाख रुपये दिए गए l

ये भी पढ़ें: Hit and Run Case: भीषण हादसे में एक की मौत, दो घायल

हमें ज्यादा वोट मिलेंगे


पूर्व CM अशोक गहलोत ने करणपुर विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा, “करणपुर से बीजेपी उम्मीदवार को मंत्री बनाकर उचित नहीं किया l जब आचार संहिता लगती हो तो मंत्री को मिलने वाली सुविधा विड्रो हो जाती हैं, लेकिन आप एक प्रत्याशी को सीधा मंत्री बना देते हो, जो नैतिकता के नजर से ठीक नहीं है l हालांकि मैं उम्मीद करता हूं हमें ज्यादा वोट मिलेंगे l”

इसके साथ ही अशोक गहलोत ने इंडिया गठबंधन को लेकर भी बात की l उन्होंने कहा कि जल्द ही बहुत आराम से सहयोगी पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात शुरू होने जा रही है l सात जनवरी से हमं बातचीत करना शुरू करने लग जाएंगे और उम्मीद करते हैं कि सभी के साथ सीट शेयरिंग का काम हम स्मूथली कर लेंगे l

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *