Advertisement

Rajasthan Election: राजस्थान में अमित शाह की हुंकार, गहलोत सरकार को बताया धोखेबाज

Rajasthan Election

Rajasthan Election

Share
Advertisement

Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव को लेकर तमाम नेताओं का मौखिक रण जारी हैं। बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और योगी आदित्यनाथ से लेकर स्मृति ईरानी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला था। तो आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अलवर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत को धोखेबाज करार दिया। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं को धोखा दिया है।

Advertisement

गहलोत सरकार ने दिया युवाओं को धोखा

राजस्थान चुनाव को लेकर सभी सियासी दल ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के सभी कद्दावर नेता एक दुसरे पर वार पलटवार करने से भी पीछे नहीं हट रहे। लगातार चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान आज राजस्थान के अलवर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम अशोक गहलोत को घेरते हुए कहा कि “गहलोत सरकार ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं को धोखा दिया है। अगर राजस्थान में हमारी डबल इंजन सरकार आएगी तो हम भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे डालेंगे। इतने पेपर लीक होने के बाद भी गहलोत जी कह रहे हैं कि मुझे एक मौका और दीजिए।”

हमारी सरकार आई तो भ्रष्टाचारी होंगे सलाखों के पीछे

अलवर की जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “राजस्थान में ये जो चुनाव है, आप ये मत समझना कि वो हमारे 4 प्रत्याशियों को विधायक बनाने का चुनाव है। ये चुनाव आने वाले दिनों में वीर भूमि राजस्थान और भारत का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। आपका एक वोट राजस्थान और भारत का भविष्य तय करने वाला है। आपका एक वोट आने वाले 2024 के चुनाव में मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनना सुनिश्चित कर देगा।”

9 साल में मोदी ने देश को सुरक्षित रखने का काम किया – अमित शाह

अपनी उपलब्धियों को गिनवाते हुए अमित शाह ने राजस्थान की जनता से कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 70 साल तक राज कर 370 को संभाल कर रखा वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आते ही कश्मीर की जनता को नया उपहार दिया।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/national/supreme-court-sc-got-angry-with-kejriwal-government-said-give-415-crores-in-1-week-otherwise-we-will-stop-the-advertising-budget/

FOLLOW US ON https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *