Advertisement

Rajasthan Election2023: BJP ने 4 और Congress ने 1 संत को बनाया अपना उम्मीदवार, संत की बहू भी मैदान में उतरीं

Rajasthan Election2023

Rajasthan Election2023: BJP ने 4 और Congress ने 1 संत को बनाया अपना उम्मीदवार, संत की बहू भी मैदान में उतरीं

Share
Advertisement

Rajasthan Election2023: राजनीति में साधु-संतों का दखल देखने को मिलता ही रहा है। इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान बीजेपी ने चार संतों को और कांग्रेस ने 1 संत को प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि एक संत की पुत्रवधू को कांग्रेस टिकट दे चुकी है, जबकि दो और संत भजन गायक प्रकाश माली और साध्वी अनादी सरस्वती को भी कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर सकती है। जानें इन संतों के बारे में जो राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं…

Advertisement

बाल मुकुंद आचार्य

बाल मुकुंद आचार्य: जयपुर की हवामहल सीट से बीजेपी ने बाल मुकुंद आचार्य को प्रत्याशी घोषित किया है। वे जयपुर की हाथोज धाम के महंत हैं। पिछले कुछ सालों से हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कई आंदोलन किए। बीजेपी ने धार्मिक कार्ड खेलते हुए बाल मुकुंद आचार्य को पहली बार चुनाव मैदान में उतारा है।

बाबा बालकनाथ


बीजेपी ने अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से बाबा बालकनाथ को प्रत्याशी घोषित किया है। बाबा बालकनाथ नाथ संप्रदाय के महंत हैं। हरियाणा के रोहतक में स्थित मस्तनाथ मठ के मुख्य महंत हैं। पिछले लोकसभा चुनाव बालक नाथ अलवर से सांसद चुने गए। अब उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा गया है।

प्रतापपुरी महाराज

भाजपा ने जेसलमेर की पोकरण विधानसभा सीट से प्रताप पुरी जी महाराज को प्रत्याशी घोषित किया है। बीजेपी ने उन्हें पिछले चुनावों में भी चुनाव लड़ने का अवसर दिया, लेकिन वे कांग्रेस के सालेह मोहम्मद के सामने महज 872 मतों से चुनाव हार गए थे। इस बार पार्टी ने उन्हें फिर से मौका दिया है।

ओटाराम देवासी

सिरोही विधानसभा सीट से बीजेपी ने ओटाराम देवासी को प्रत्याशी घोषित किया है। वे 2013 से 2018 तक बीजेपी के विधायक और राजे के कार्यकाल में मंत्री भी रह चुके हैं। देवासी पहले पुलिस में सिपाही थे। बाद में उन्होंने आध्यात्म की राह चुनी और मां चामुंडा के भक्त बन गए। वे मुंडारा माता मंदिर के महंत हैं।

सालेह मोहम्मद

कांग्रेस ने पोकरण सीट से सालेह मोहम्मद को फिर से प्रत्याशी घोषित किया है। सालेह मोहम्मद मुस्लिम समाज के धर्मगुरु गाजी फकीर के पुत्र हैं। गाजी फकीर के निधन के बाद सालेह मोहम्मद को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया है।

डॉ. अर्चना शर्मा

जयपुर की मालवीय नगर सीट से कांग्रेस ने डॉ. अर्चना शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है। डॉ. अर्चना शर्मा श्रीराम जन्मभूमी आंदोलन में अग्रणी रहे संत धर्मेंद्र आचार्य की पुत्रवधु हैं। जयपुर के विराटनगर में उनका मठ है। आचार्य धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके पुत्र सोमेन्द्र शर्मा उत्तराधिकारी बने हैं। सोमेन्द्र शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अर्चना शर्मा के पति हैं। डॉ. शर्मा दो बार चुनाव हार चुकी है। कांग्रेस ने उन्हें फिर से मौका दिया है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल साध्वी अनादि सरस्वती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *