Advertisement

Rajasthan Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल गठन पर कांग्रेस का तंज, ‘जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है’

govind-singh-dotasara-attacks on bjp over cabinet expansion
Share

Rajasthan Cabinet Expansion

Advertisement

राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बन गई है। ऐसे में प्रदेश में करीब 12 दिनों बाद जाकर के दो डिप्टी सीएम का चयन हुआ है। लेकिन अब तक मंत्रीमंडल का विस्तार(Rajasthan Cabinet Expansion) नहीं हो पाया है। अब इस मामले को लेकर सियासत काफी गरमाती हुई नजर आ रही है। विपक्ष द्वारा इस मुद्दे को लेकर केंद्र को घेरा जा रहा है। अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा  ने कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, राज्य की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।अब तक पता नहीं सीएम ऑफिस कौन चलाएगा।

Advertisement

सरकार पर साधा निशाना

आपको बता दें कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आ चुकी है। इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 25 दिन पहले चुनाव परिणाम घोषित किये गए थे. लेकिन सरकार का मंत्रिमंडल नहीं बना और मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारी तक नहीं लगे हैं. सरकार और मुख्यमंत्री कार्यालय को कौन चलाएगा यह 25 दिन बाद भी समझ से परे है. राजस्थान की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. ये क्या हो रहा है मंत्रिमंडल गठित क्यों नहीं हो सका है।

इस पर उन्होनें अपने इस बयान में आगे कहा कि , मुख्यमंत्री खुद कह रहे हैं कि जल्द ही गठित होगा लेकिन इस जल्दी का मतलब क्या है और इसे क्या समझें. सीएम को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या हो रहा है. अपराध पर अंकुश लगाना चाहिए. रातूसर में दलित हत्याकांड के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।

दोबारा शुरु करें योजना को

सोमवार को इस भाजपा पार्टी द्वारा राजीव गांधी इंटर्नशिप योजना पर रोक लगा दी गई है। इस मामले पर भी कांग्रेस की ओर से जमकर भाजपा को घेरा जा रहा है। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसे दोबारा शुरू किया जाना चाहिए. भले ही सरकार इसका नाम बदल दे. लेकिन इसे चलाना चाहिए. यह युवाओं के भविष्य के के लिए है।

यह भी पढ़े:Swami Prasad मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की शिकायत

Follow Us On:https://twitter.com/home

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *