Advertisement

वंदे भारत में जयपुर से दिल्ली का किराया तय

Share
Advertisement

जयपुर से नई दिल्ली के बीच बुधवार से शुरू हो रही वंदे भारत को लेकर मुख्यालय और जयपुर मंडल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को भी इसे लेकर बैठक की गई। 12 अप्रैल को ट्रेन में सिर्फ आमंत्रित सदस्य ही जयपुर से नई दिल्ली तक जाएंगे। वापसी में ट्रेन नई दिल्ली से अजमेर जाएगी। अगले दिन से ट्रेन नियमित संचालित की जाएगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन की एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया₹ 1375 रुपए व चेयरकार का ₹695 रुपए होगा। अभी इसमें कैटरिंग चार्ज और जीएसटी शामिल नहीं।

Advertisement

दरअसल, अभी ऑपरेटिंग विभाग ने ट्रेन के स्टॉपेज और शेड्यूल का फाइनल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। जैसे ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, उसके बाद अकाउंट्स विभाग और आईआरसीटीसी इसका कैटरिंग चार्ज और जीएसटी निर्धारित करेगा। इसके बाद ही इसका किराया निर्धारित किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो सोमवार तक इसे सिस्टम पर अपडेट कर दिया जाएगा।

जिसके बाद आम यात्री के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी। बता दें, शनिवार से शुरू की गई सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रेन में कैटरिंग सर्विस जयपुर में फूड प्लाजा संचालित कर रही निजी कंपनी को दिया गया है। कंपनी के जीएम यादव और विकास शुक्ला ने बताया कि ये उनकी पहली वंदे भारत ट्रेन है।

ट्रेन पहले दिन उद्घाटन स्पेशल बनकर चलेगी, इसलिए इसका कोई शेड्यूल तय नहीं है। जयपुर यह दोपहर 12:30 बजे चलेगी, जो गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई अलवर और रेवाड़ी रुकेगी। यहां से रेलवे, केंद्रीय विद्यालय और मिलिट्री स्कूल के बच्चे और आमंत्रित जनप्रतिनिधि व अधिकारी इसमें जाएंगे। यह देश की 14वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। ट्रेन का मार्च में तीन दिन ट्रायल हुआ था। तब इसे अजमेर-नई दिल्ली के बीच करीब 110 किमी/घंटा की स्पीड से चलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *