Advertisement

बिपरजॉय से राजस्थान के 4 जिलों में बाढ़, पाली में 2 लोग बहे, 3 दिन में 7 लोगों की मौत

Share
Advertisement

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण राजस्थान में हुई भारी बारिश और बाढ़ से मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पाली में रविवार रात 2 लोगों की पानी में बहने से मौत हो गई। पाली में अलवर निवासी 37 साल के मनोज यादव स्कॉर्पियो में जा रहे थे। फालना थाना एरिया के बेडल गांव के पास सड़क पर बहकर आ रहे बरसाती पानी में उनकी गाड़ी बह गई। हादसे में डूबने से उनकी मौत हो गई। रेस्क्यू कर शव और गाड़ी को भी निकाला गया है। वहीं, इसी तरह फालना के शिवाजी नगर निवासी 50 साल के पकाराम पुत्र जेकाराम जोगी घर के पास नाले में बह गया।

Advertisement

पिछले तीन दिन में इस आपदा से 7 लोगों की जान जा चुकी है। रविवार को डूबने और चट्‌टान के नीचे दबने से 4 लोगों की और 17 जून को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बिपरजॉय को अरब सागर से आए अब तक के तूफानों में सबसे ज्यादा प्रभावशाली माना जा रहा है। ये लगातार 13 दिन एक्टिव रहा। इससे सबसे ज्यादा बारिश हुई। यही कारण है कि मानसून के आने से पहले राजस्थान में पहली बार बाढ़ देखने को मिली है।

जालोर, सिरोही, बाड़मेर और राजसमंद में बाढ़ के कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए NDRF-SDRF की मदद लेनी पड़ी। मानसून से पहले बरसाती नदियां उफान मारने लगी। बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई। बिपरजॉय चक्रवात के कारण दक्षिण-पश्चिमी जिलों में हुई भारी बारिश से बांधों में भी पानी आना शुरू हो गया। जयपुर, अजमेर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में सोमवार को पानी की आवक हुई। इस कारण बांध का गेज 5 सेमी. तक बढ़ गया है। ये पानी बांध के कैचमेंट एरिया में हुई करीब 120MM बारिश से आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *