Advertisement

राजस्थान में दहाड़े CM केजरीवाल, कांग्रेस-बीजेपी को लिया आढ़े हाथ, बोले – दोनों ने मिलकर लूटा

Share
Advertisement

राजस्थान चुनावी राज्य है। राज्य में सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी जनसभाएं करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज यानी रविवार (18 जून) को आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे।

Advertisement

आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में जनता का सैलाब उमड़ा। वहीं सीएम केजरीवाल ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का धन्यवाद किया। सीएम केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर अपनी पीठ भी थपथपाई।

सीएम ने कहा कि स्टेडियम के चारों तरफ गहलोत साहब के होर्डिंग लगे हुए हुए हैं। मैं कहना चाहता हूं कि गहलोत साहब 5 साल काम कर लेते तो आपको ये नीच हरकत नहीं करनी पड़ती। सीएम केजरीवाल अपने कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले को लेकर कहा कि हमें पता चला कि यहां 15-20 लोग आ गए थे। उठा-उठाकर कुर्सियां फेंक रहे थे ये तो डरपोक और कायर लोगों की हरकत है। अगर गहलोत साहब 5 साल काम कर लेते तो ये सब करने की जरूरत नहीं पड़ती, आपका काम बोलता।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं एक आम आदमी हूं, भगवंत मान एक मास्टर का बेटा है। हम लोगों को राजनीति करनी नहीं आती। हमें दूसरों की रैलियां खराब करनी नहीं आती, भ्रष्टाचार करना नहीं आता। हमें काम करना आता, हमारा काम बोलता है। दिल्ली में 5 साल इतना काम करा कि देश में जहां भी जाते हैं लोग बोलते हैं केजरीवाल जी आपने दिल्ली के स्कूल अच्छे कर दिए। पंजाब में हमारी सरकार बने हुए केवल सवा साल हो गया। अभी से पंजाब की चर्चा पूरे देश में होने लगी कि पंजाब में बिजली मुफ्त हो गई, पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बन गए। कामों की अपने आप चर्चा होने लगी। सीएम केजरीवाल ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार और पूर्व में रही बीजेपी सरकार को भी आढ़ें हाथों लिया। उन्होंने दोनों दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 50 साल राजस्थान पर राज किया, 18 साल बीजेपी ने राज किेया। क्या दिया आपको? बीजेपी और कांग्रेस वालों ने मिलकर राजस्थान को लूटा।

उन्होंने कहा कि मैं आपको कहने के लिए आया हूं कि मुझे वोट दो मैं आपके बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम करके दूंगा। कभी कांग्रेस ने नहीं कहा होगा कि मुझे वोट दो मैं आपके लिए शिक्षा का इंतजाम करूंगा, कभी बीजेपी वालों ने नहीं कहा होगा कि मुझे वोट दो मैं आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाने का इंतजाम करूंगा। पहली बार इस देश में पार्टी आई है, हमने करके दिखाया। दिल्ली में गरीबों-अमीरों के लिए शानदार स्कूल बना दिए।

सीएम केजरीवाल ने रैली में आई जनता से सवाल किया कि इन दोनों पार्टियों ने राज किया। आपके लिए कोई स्कूल बनवाए, आपके लिए कोई अस्पताल बनवाए। इन्होंने एक ही चीज दी, भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार, सीएम केजरीवाल ने कहा कि गहलोत कहते थे कि वसुंधरा राजे भ्रष्टाचार करती है, सचिन पायलट रो-रो कर थक गया कि वसुंधरा पर कार्रवाई करो। गहलोत साहब कहते हैं कि मैं कार्रवाई नहीं करूँगा, मेरी बहन है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की भी चर्चा की, उन्होंने कहा कि 75 साल के बाद इस देश के अंदर एक ऐसा शख्स आया, जिसने गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चालू की। गरीबों ने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी, एक ऐसा शख्स आया मनीष सिसोदिया, जिसने गरीबों के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी शुरू की। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के अंदर गरीबों के बच्चे वकील, डॉक्टर् इंजीनियर बनने लगे। इन लोगों ने मनीष सिसोदिया को भी नहीं छोड़ा। इन लोगों ने मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *