Advertisement

Rajasthan News: पेपर लीक मामले को लेकर एक्शन में भजनलाल सरकार, CM ने हाई लेवल मीटिंग कर SOG को दिया बड़ा टास्क

CM BHAJANLAL MEETING WITH SOG FOR PAPER LEAK
Share
Advertisement

Rajasthan News: राजस्थान में 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए पेपर लीक मामला एक बड़ा मुद्दा रहा था। यही वजह है कि सरकार बनने के बाद से ही भजनलाल सरकार पेपर लीक मामले को लेकर एक्शन की तैयारी में है। इस पर सीएम भजनलाल शर्मा काफी समय से कई कार्रवाई भी कर रहे थे। एक के बाद एक लगातार हो रही कार्रवाई के बाद आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा OTS स्थित अपने कार्यालय पर हाई लेवल की बैठक की।

Advertisement

Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल मीटिंग

CMR में पेपर लीक मामलों को गंभीरत से लेते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम ने SIT की ओर से अब तक की हो चुकी कार्रवाई, अनुसंधान, गिरफ्तारियों को लेकर पूरा लिया। बैठक में SOG ADG वीके सिंह ने जेईएन भर्ती और एसआई भर्ती में की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी सीएम भजनलाल शर्मा को सौंपा हैं।

ख़बरें सामने आ रही हैं कि पेपर लीक मामले में अभी तक कई सरकारी अधिकारी और कर्मचारी एसओजी की रडार पर हैं। ऐसे में उनसे संबंधित सभी जानकारी भी आज बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा को सौंप गई है।

आरोपी सरकारी कर्मचारियों पर शिकंजा

सरकार आरोपी सरकारी कर्मचारियों ओर अधिकारियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीएम भजनलाल शर्मा ने रिपोर्ट में चिन्हित फरार चल रहे सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के सैलरी और भत्ते रोकने के आदेश दिए हैं। साथ ही एसआईटी विंग में नफरी बढ़ाने और जिलों में एसआईटी विंग की स्थापना के लिए भी एसओजी की तरफ से प्रस्ताव सीएम भजनलाल शर्मा के समक्ष रखा गया है।

लोकसभा चुनाव से पहले पेश हो सकती है रिपोर्ट

कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की भजन लाल सरकार की कोशिश होगी कि युवाओं से जुड़े अहम मुद्दे पेपर लीक जैसे मामले पर बड़ी एक्शन रिपोर्ट जनता के सामने पेश की जाए। यही वजह है कि सरकार बनने के साथ से शुरू करवाई लगातार जारी है।

पेपर लीक जुड़े मामले में ही जांच एजेंसी ने आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य और मंजू शर्मा से भी पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- Jaipur: नाबालिग ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस की जांच से डर कर उगली सच्चाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *